कनीना में जारी सेवा पखवाड़े का आज होगा समापन

0

-डीएमसी, एसडीएम, नपा चेयरपर्सन व अन्य विभागाध्यक्षों ने आमजन को दिया नियमित सफाई का संदेश
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना में उपमंडल प्रशासन द्वारा बीते समय जोर-शोर से शुरू किए स्वच्छता एवं सेवा पखवाडे का आज दो अक्टूबर को समापन होगा। पखवाड़े भर में यहां पर डीएसमसी रणबीर सिंह, एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत, नपा सचिव कपिल कुमार, नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा, नगर पार्षदों व अन्य विभागों के कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाकर जनसाधारण को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने खंड विकास कार्यालय के पार्क, नगरपालिका कार्यालय, डाॅ अम्बेडकर चौक सहित 14 वार्डों में सफाई करने सहित अन्य एक्टिविटी आयोजित की गई। एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत, नगर पालिका चेयरपर्सन डाॅ रिम्पी लोढ़ा, सचिव कपिल कुमार ने अपने हाथों से झाडू निकालते हुए आमजन को नियमित रूप से सफाई का संदेश दिया। उन्होंने दुकानदारों व यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वे सड़क पर कचरा न फैलाएं तथा सुदंरता बनाए रखने में सहयोग करें।
नपा चेयरपर्सन डाॅ रिम्पी लोढा ने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने के लिए सामुहिक रूप से प्रयास जरूरी हैं। स्वच्छता बनाए रखने से बीमारियां नहीं पनपती। उन्होंने कहा कि मानसून के बाद बदलते मौसम में विषाणु एवं जीवाणु पनप जाते हैं। जिससे बीमारी पनपने की अत्यधिक संभावना रहती है। बीमारी से बचने के लिए में सफाई जरूरी है। जिस बनाए रखने के लिए नपा कर्मचारी प्रतिदिन विभिन्न सडक मार्गों तथा वार्डों में सफाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की स्वच्छता के लिए अत्यधिक संख्या में पौधारोपण किया जाना चाहिए। उन्होंने आमजन को भी अपने घरों के समीप सफाई रखने ओर निकासी एवं बरसात के पानी को न ठहरने देने की अपील की है। कहने को तो सेवा पखवाड़े का दो अक्टूबर को समापन हो जाएगा लेकिन उन्होंने नागरिकों से जीवनभर अपनाने को कहा है।
कनीना-पीपी साइज फोटो डाॅ रिम्पी लोढ़ा नपा चेयरपर्सन।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *