रक्षित स्कूल बस वाहन पाॅलिसी के तहत अधिकारिक टीम ने किया बसों का निरीक्षण

-टीम ने बसों में सीसीटीवी कैमरे, वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, फस्टएड बाॅक्स व अग्निशमन यंत्र सहित सभी मानकों का किया बारीकी से निरीक्षण
City24news/सुनील दीक्षित
सुरक्षित स्कूल बस वाहन पाॅलिसी के अंतर्गत शुक्रवार को अधिकारियों की टीम ने कनीना सब डिवीजन के गांव ककराला स्थित एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सहित विभिन्न स्कूलों की करीब 36 बसों की जांच की। एसडी के अलावा टीम ने आरपीएस स्कूल भड़फ व युदवंशी स्कूल कनीना की स्कूल बसों का भी निरीक्षण किया। वाहन जांच टीम में एसडीएम डाॅ जितेन्द्र सिंह अहलावत, खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ विश्वेश्वर कौशिक, बीआरसी दिलबाग सिंह, सुनिल कुमार, नवीन कुमार, एडीटीओ, देवेन्द्र कुमार, रवि आरटीओ कार्यालय, श्रीभगवान, सुनिल कुमार हरियाणा राज्य परिवहन नारनौल के कर्मचारी भी शामिल थे। जिन्होंने स्कूल बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट, इंसोरेन्स, प्रदूषण, टैक्स व रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्रों की जांच की वहीं स्कूल बसों में फस्टएड बाॅक्स, अग्निशमन यंत्र, जीपीएस सिस्टम व टायर आदि की जांच की गई। आरटीए कार्यालय के श्रीभगवान, सुनिल कुमार ने बसों को चलाकर उनके ब्रेक, लाईट, वाईपर, साईड इंडीगेटर व स्पीड का निरीक्षण किया। कनीना के एसडीएम जितेन्द्र सिंह अहलावत ने सभी चालक व परिचालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में अवगत जानकारी देते हुए यातायात नियमों के पालन करने को कहा। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को बसों में बैठाकर विद्यालय तक लाना ओर छुट्टी के बाद उन्हें घर छेडकर आना जिम्मेवारीपूर्वक कार्य है। इसमें किभी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव, उपनिदेशक औमप्रकाश, सीईओ आरएस यादव, परिवहन प्रभारी अनिल शर्मा सहित शिक्षक उपस्थित थे।