मांगों को लेकर नम्बरदार एसोसिएशन कल सीएम को सौंपेगी ज्ञापन
-प्रदेश के नंबरदारों को 15 हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता दे सरकार
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | प्रदेश सरकार पिछले समय से नम्बरदारों के हितों की अनदेखी कर रही है। जिससे उनमें रोष पनप रहा है। नम्बरदार एसोसिएशन कनीना के प्रधान ने जगदेव सिंह सेहलंगीया ने कहा कि कल 16 नवंबर, रविवार को अनाज मंडी नारनौल में आ रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को नम्बरदार एसोसिएशन की ओर मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि नम्बरदार शासन-प्रशासन की तीसरी आंख होती है। नम्बरदार गावों में होने वाले रेवेन्यू एवं अन्य कार्यों व घटनाक्रम की जानकारी सरकार तक पहुंचाते हैं। सरकार की ओर से जो सुविधाएं नंबरदारों को दी जानी चाहिए थी वे उन्हें उपलब्ध नहीं करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के करीब 23375 नंबरदारों को सरकार की ओर से 15 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। इसके अलावा डिजिटल हरियाणा योजना के तहत लैपटॉप, प्रदेश मुख्यालय तक फ्री बस सुविधा, आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाए तथा नम्बरदारों के रिक्त पदों को भरा जाए। नम्बरदारों ने कहा कि उनकी मागों पर हरियाणा सरकार शीघ्रता से फैसला ले और उन्हें लागू करे। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड में जिन नंबरदारों की आयु में त्रुटि थी, वह दुरूस्त हो गई है उन्हें मानदेय जारी किया जाए। सरकार की घोषणा के बावजूद नम्बरदारों के आयुष्मान भारत योजना के हेल्थ कार्ड आज तक नहीं बनाए गए हैं। उन्हें शीघ्र ही योजना से जोड़ा जाए। इस अवसर पर नम्बरदार सुनील कुमार, महावीर सिंह, राजेंद्र सिंह, पृथ्वी चंद शर्मा, ताराचंद, रामसिंह, मुकेश कुमार, चांदराम, राकेश चौहान, गुलाब सिंह उपस्थित थे।
