मंडी में बढती जा रही सरसों बेचने वाले किसानों की संख्या
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की नयी बानाज मंडी में सोमवार से शुरू हुई सरसों की खरीद के बाद मंडी में आने वाले किसानों की संख्या बढती जा रही है। किसानों की बढती संख्या को नियंत्रित करने तथा खरीद सुचारू रूप से किए जाने की व्यवस्था बनाने के लिए मार्केट कमेटी की ओर से सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक किसानों को गेटपास जारी करने का निर्णय लिया है। खरीदी गई सरसों का शीघ्रता से उठान करने के लिए कहा गया है। मार्केट कमेटी सचिव नकुल यादव ने बताया कि किसानों की सुविधा के मंडी में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। खरीद एजेंसी हैफेड की ओर से 5650 रूपये की दर से सरसों की खरीद की जा रही है। जिसका भुगतान 72 घंटे के अंतराल में किया जा रहा है।