गुढा में जारी संगीतमय श्रीराम कथा में बढ रही श्रद्धालुओं की संख्या
-31 जनवरी को होगा समापन
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सब डिवीजन के गांव गुढा में बीती 23 जनवरी से जारी संगीतमय श्रीराम कथा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। खारी टंकी के समीप, शिवालय के सामने बने विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कथा का वाचन छबीले छैल बिहारी महाराज वृंदावन की ओर से किया जा रहा है। जिनकी ओर से श्री राम जन्म से लेकर बनवास तक का वृतांत श्रद्धालुओं के समक्ष सुनाया गया है। पूरे प्रकरण में भगवान श्रीराम को आदर्श व माता सीता को शक्ति के रूप में चित्रित किया है। उन्होंने श्रद्धालुओं के समक्ष कहा कि भगवान के नाम में अपार शक्ति है। जो डूबते प्राणी को भी पार लगा देता है। ‘कलियुग केवल नाम अधारा-सुमिर-सुमिर नर उतरहि पारा।’ घनश्याम प्रसाद मित्तल के संयोजन में दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक कथा की जा रही है जिसमें दूर-दराज से आए श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं। मास्टर मुरलीधर अग्रवाल ने बताया कि कथा कथा का समापन 31 जनवरी को होगा। सुबह हवन का आयोजन होगा जिसमें प्रबुद्धजन आहुति डालेगें। उसके बाद भंडारा प्रारंभ होगा जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
कनीना-गुढा में संचालित श्री राम कथा का श्रवण करते श्रद्धालु।
