नैशनल हाईवे पर लगातार बढती जा रही हादसों की संख्या
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | नैशनल हाईवे 152डी सडक़ हादसों का गढ बनता जा रहा है। वाहनों की तेज स्पीड एवं लापरवाही से आए दिन सडक़ हादसे घटित हो रहे हैं। एनएचएआई तथा सरकार हादसों पर अंकुश लगाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने में असफल साबित हो रही है। हाइवे पर लगे स्पीड मापक ऑटोमैटिक कैमरे खराब पड़े हैं वहीं संकेतक तथा स्पीड कंट्रोल करने की दिशा में कोई काम नहीं किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार अलसुबह भालखी टोल प्वाईंट के करीब घटित सडक़ हादसे में ट्रक के कंडेक्टर की मौत हो गई। इस बारे में कुलदीप वासी किलोई,जिला रोहतक ने दोंगड़ा पुलिस चौकी में दी शिकायत में कहा कि 23 फरवरी को उनकी गाड़ी का चालक रामवीर वासी रिठाल व कंडेक्टर सूरज वासी गांव धामड़ जिला रोहतक भैंस लेकर भारी वाहन से गुजरात जा रहे थे। सुबह करीब 4 बजे वे भालखी टोल के समीप पंहुचे तो एक अन्य ट्रेलर ने अचानक बे्रक लगा दी जिससे उनका ट्रक उससे जा लगा। इस हादसे में चालक रामवीर तथा परिचालक सूरज को चौटें आई। जिन्हें एंबुलेंस से जीएच महेंद्रगढ दाखिल कराया गया। ट्रक के परिचालक सूरज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा करवा परिजनों को सौप दिया ओर आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।