जीएम के कार्यभार संभालते ही बदली नूंह रोडवेज वर्कशॉप की तस्वीर

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | रोडवेज बस स्टैंड नूंह स्थित वर्कशॉप की हालत अब पूरी तरह बदल चुकी है। वर्कशॉप की हालात इतने खराब थे कि वर्कशॉप के अंदर घुसना कर्मचारियों के लिए भी मुश्किल हो गया था। परिसर में हर समय पानी भरा रहता था, चारों ओर घास-झाड़ियां उगी हुई थीं और कई हिस्से पूरी तरह जर्जर अवस्था में पड़े थे।

वर्कशॉप की इमारत बात करें तो वर्ष 2016 में कंडम घोषित कर दिया गया था। इसके बाद वर्षों तक उस भवन की कोई सुध नहीं ली गई, जिससे कर्मचारियों को बैठने और काम करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

लेकिन कुलदीप जांगड़ा जीएम रोडवेज नूंह के कार्यभार संभालने के बाद स्थिति में तेजी से सुधार हुआ। वर्कशॉप की बार-बार साफ-सफाई करवाई गई, झाड़ियां कटवाई गईं और कंडम घोषित भवन की छत समेत आवश्यक मरम्मत करवाई गई। अब उसी भवन में कर्मचारी व्यवस्थित तरीके से बैठकर काम कर रहे हैं।

इसके साथ ही वर्कशॉप में स्थित बस वाशिंग मशीन की टूटी हुई ढलान को भी दोबारा रिपेयर कराया गया, जिससे अब बसें आसानी से चढ़ पा रही हैं और काम सुचारू रूप से चल रहा है।

पहले डिपो में अधिकतर पुरानी और खराब हालत की बसें खड़ी रहती थी। इसको लेकर जीएम साहब ने हेड ऑफिस को पत्र लिखकर पुरानी बसें वापस भिजवाईं, जिसके बाद नूंह डिपो को नई बसें उपलब्ध कराई गईं। वर्तमान में अधिकांश रूटों पर नई बसें चलाई जा रही हैं और सभी रूटों का संचालन बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा रहा है। यात्रियों को रोडवेज बसों की बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नूंह के नए बस स्टैंड परिसर में दूधिया रोशनी देने वाली आधुनिक लाइटें लगाई गई हैं। इन लाइटों के लगने से अब रात के समय पूरा बस स्टैंड रोशनी से जगमगा उठा है, जिससे यात्रियों और कर्मचारियों को काफी राहत मिली है।

भरत लाल डीआई ने बताया कि जीएम जांगड़ा साहब डिपो के विकास के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने हेड ऑफिस को वर्कशॉप के कायाकल्प को लेकर पूरा प्रस्ताव भेज रखा है और यदि उनका कार्यकाल इसी तरह जारी रहा, तो जल्द ही नूंह रोडवेज वर्कशॉप को एक आधुनिक और बेहतरीन स्वरूप मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed