नूंह जिला साइबर क्राइम टीम ने जनवरी से अक्टूबर तक 322 एफआईआर दर्ज की एवं 444 आरोपी भी किये गिरफ्तार ।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला नूंह पुलिस ने वर्ष 2025 में जनवरी से अक्टूबर तक, साइबर थाना एवं अन्य संबंधित थानों द्वारा साइबर अपराध को लेकर की गई कार्रवाई का विस्तृत आंकड़ा जारी किया है । रिपोर्ट के अनुसार साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया, जिसके तहत एफआईआर गिरफ्तारियां, बरामद रुपए, ब्लॉक की गई सिम-आईएमईआई तथा बरामद मोबाइल फ़ोनों का विस्तृत विवरण साझा किया गया ।
जनवरी से अक्टूबर 2025 तक साइबर अपराध से संबंधित नूंह साइबर थाने में 268 और अन्य थानों में 54 एफआईआर दर्ज की गई । इनमें कुल 335 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
जबकि 61 गिरफ्तारियां डिस्क्लोजर पर की गई है । 48 अन्य गिरफ्तारियां की गई है ।इस प्रकार कुल 444 आरोपी पकड़े गए हैं ।
उन्होंने बताया कि 274 एफआईआर पुलिस ने स्वत संज्ञान लेकर दर्ज की हैं। इसके अलावा तकनीकी रूप से कार्रवाई करते हुए साइबर टीम ने बड़े स्तर पर मोबाइल नंबर आईएमईआई व बंद कराए।
जिनमें 13,965 मोबाइल नंबर व 3,750 आईएमईआई हैं । ये ब्लॉकिंग तकनीकी माध्यम, प्रति-बिंब, नेशनल क्राइम रिपोर्ट पोर्टल तथा हॉटस्पॉट गांवों की विशेष निगरानी के माध्यम से की गई ।
इसके साथ-साथ साइबर अपराध की 37 लाख 34 हजार 942 की राशि बरामद की गई है । 1,018 सिम कार्ड, 384 मोबाइल भी बरामद किए हैं।
यदि महीने स्तर की बात करें तो सबसे अधिक 68 एफआईआर अगस्त और 44 एफआईआर जून माह में दर्ज की गईं । सबसे अधिक 101 गिरफ्तारियां भी अगस्त में हुईं ।
अगस्त और सितंबर में हजारों मोबाइल नंबर और सैकड़ों आईएमईआई ब्लॉक किए गए, जिनमें कई हॉटस्पॉट गांवों के डेटा शामिल रहे । अक्टूबर में 1,321 मोबाइल नंबर तथा 343 आईएमईआई ब्लॉक किए गए।
साइबर अपराध में सक्रिय गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई लगातार तेज की जा रही है। टावर डंप विश्लेषण, तकनीकी इंटरसेप्शन, फील्ड रेड और हॉटस्पॉट गांवों की निगरानी के आधार पर बड़े स्तर पर नेटवर्क को तोड़ा जा रहा है और यह कार्रवाई निरंतर जारी है।
