एनएसएस शिविर का समापन, प्रधानाचार्य परवीन सैनी ने छात्रों को किया संबोधित।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | पीएम श्री पाटखोरी विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का समापन समारोह आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि परवीन सैनी ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एनएसएस केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं को जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनाने का सशक्त माध्यम है।
उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान छात्रों ने जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, जनसंख्या नियंत्रण, स्वच्छता, ड्रॉप-आउट रोकथाम, वोटर जागरूकता और देश-प्रेम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सक्रिय भागीदारी निभाई। सात दिनों तक विद्यार्थियों द्वारा रैलियां, नुक्कड़ नाटक और जागरूकता प्रभात फेरियां निकालकर समाज को सकारात्मक संदेश दिया गया।
प्रधानाचार्य परवीन सैनी ने स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों में सेवा भावना, अनुशासन और सामाजिक दायित्व का विकास करते हैं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि शिविर में सीखी गई बातों को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं और समाज में बदलाव के वाहक बनें।
समापन अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पदम सिंह, नाजिम आजाद, विनोद कुमार , जाकिर हुसैन, जितेंद्र जैन आदि शिक्षकगण एवं स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
