नपा चुनाव को लेकर कनीना में सुनाई देने लगा भोंपू का शोर

0

चुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है त्यों-त्यों चुनाव प्रचार पकड रहा जोर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। आगामी 2 मार्च रविवार को होने वाले नगरपालिका कनीना के चुनाव को लेकर चेयरमैन पद के लिए 7 महिला उम्मीद्वार चुनाव मैदान में हैं जिनमें सुमन देवी, रिंपी कुमारी, सरिता सिंह, कुसुमलता, संतोष देवी, सबिता देवी व सुमन शामिल हैं जिनमें मुकाबला होने की संभावना है। इनके अलावा 14 वार्डों से 41 मेंबर प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 5 वार्डों एक,दो,आठ, 11 व 14 वार्डों में दो-दो प्रत्याशी रहने से उनमें मुकाबला माना जा रहा है। मतदान के लिए प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर अटेली मोड, रेवाडी-कोसली रोड सहित विभिन्न स्थानों पर नाके लगाए गए हैं। चुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही त्यों-त्यों समूचे कनीना में भोंपू का शोर बढता जा रहा है समूचे कनीना में भोंपू का शौर सुनाई देने लगा है। चुनावी कार्यालय के अलावा वाहनों से प्रचार किया जा रहा है। चुनावी कार्यालय के अलावा वाहनों से प्रचार किया जा रहा है।
2 मार्च को सुबह आठ बजे से सायं छह बजे तक मतदान होगा। रंगोत्सव पर्व होली की पूर्व संध्या पर 12 मार्च को मतगणना की जाएगी। चुनाव अधिकारी एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि कनीना में नपा प्रधान का पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। सभी 14 वार्डों में कुल 10413 मतदाता शामिल हैं जो चेयरमैन सहित वार्ड पार्षदों का चयन करेगें। उन्होंने बताया कि 12 तारीख को सुबह आठ बजे से कडी सुरक्षा के बीच राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में मतगणना की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed