नो-स्कैल्पल वेसेक्टॉमी पखवाड़ा 10 फरवरी तक होगा आयोजित

0

-पुरुषों की सहभागिता से ही संभव है सफल परिवार नियोजन : सिविल सर्जन
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | सिविल सर्जन डॉ. सर्वजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला नूंह में 27 जनवरी से शुरू हुआ नो-स्कैल्पल वेसेक्टॉमी (एनएसवी) पखवाड़ा 10 फरवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एनएसवी एक सुरक्षित, सरल एवं अत्यंत प्रभावी स्थायी परिवार नियोजन विधि है, जिसमें किसी प्रकार का चीरा नहीं लगाया जाता तथा लाभार्थी को उसी दिन अस्पताल से छुट्टी प्रदान कर दी जाती है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि एनएसवी अपनाने वाले प्रत्येक लाभार्थी को सरकार की ओर से 2000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

डॉ. सर्वजीत सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन में पुरुषों की सक्रिय भागीदारी परिवार की खुशहाली एवं समाज की प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जिले के योग्य पुरुषों से इस पखवाड़े के दौरान आगे आकर इस सुरक्षित विधि को अपनाने की अपील की।

इस अवसर पर डॉ. प्रियातमा तनेजा, उप सिविल सर्जन (परिवार नियोजन एवं कल्याण) ने आमजन से एनएसवी पखवाड़े में पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान करते हुए कहा कि इस विधि को अपनाकर स्वस्थ परिवार एवं सशक्त समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *