बूंदाबांदी व धुंध के साथ हुआ नव वर्ष का आगाज
-कनीना के बिजली घर प्रांगण में आयोजित हवन में बिजली कर्मियों ने विश्व शांति के डाली आहुति
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | बुधवार रात्रि के समय हुई बूंदाबांदी एवं बृहस्पतिवार सुबह धुंध एवं शीतलहर के साथ नववर्ष का आगाज हुआ। बूंदाबांदी से रबी फसल को फायदा हुआ है वहीं ठंड बढ़ने से आमजन घर में दुबकने को मजबूर है। आसमान में बादलवाई के चलते एक जनवरी को दिनभर सूर्य के दर्शन नहीं हो सके। गहरी धुंध-कोहरा छाया रहने से दृश्य क्षमता कम ही रही। शीत लहर से चलने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। कुछ गांवों में युवाओं ने मध्य रात्रि के समय पटाखे फोड़कर नव वर्ष का स्वागत किया।
दूसरी ओर नव वर्ष के मौके पर 132 केवी पावर ग्रिड सब स्टेशन कनीना के प्रांगण में हवन का आयोजन किया गया। जिसमें बिजली निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विश्व शांति के लिए आहुति डाली। यजमान के रूप में अंकित एवं उनकी पत्नी प्रियंका उपस्थित रहे। इधर कनीना के लालगिरी आश्रम में बीती रात्रि जागरण का आयोजन किया जबकि नव वर्ष पर भंडारे व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिए। आयोजन समिति की ओर से सर्दी के मौसम को देखते हुए बेहतर इंतजाम किए हुए थे। ठंड बढ़ने से बाजार में गर्म कपड़ों तथा खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ रही है। इस मौके पर बिजली निगम के एसडीओ उमेश वर्मा, बुचावास के एसडीओ अरुण कुमार, जेई रामरतन शर्मा, सजन सिंह, हवा सिंह, नरेश कुमार, शिवकुमार उपस्थित थे।
कनीना-नव वर्ष पर पावर ग्रिड सब स्टेशन में आयोजित हवन में आहुति डालते बिजली कर्मी।
