45 लाख रुपये की लागत से नई पानी की लाइन का शुभारंभ
समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। सेक्टर 22 के सरकारी विद्यालय में 45 लाख रुपये की अतिरिक्त लागत से नई पानी की लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ हुआ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री टिप्परचंद शर्मा जी (पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक पं. मूलचंद शर्मा जी के बड़े भाई) के कर-कमलों द्वारा इस ऐतिहासिक कार्य का शुभारंभ हुआ।
अब वार्ड में अतिरिक्त पानी भी आएगा — हर घर में भरपूर, नियमित जल-आपूर्ति होगी।
ये सपना पार्षद संगीता ज्ञानेंद्र भारद्वाज जी की अथक मेहनत और माननीय विधायक पं. मूलचंद शर्मा जी के मार्गदर्शन से पूरा हुआ है।
इस मौके पर पार्षद रवि भगत, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष कुलदीप माथारू,सुखबीर पांचाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
