नारकोटिक्स कंटोल ब्यूरो की टीम ने भोजावास में छापेमारी कर कैंपर चालक से स्मैक बरामद की
-ड्यूटी मैजिस्टेट दलबीर सिंह दुग्गल की उपस्थिति में टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंटोल ब्यूरो रेवाडी की टीम ने कनीना क्षेत्र में छापेमारी कर एक युवक से स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस बारे में टीम की ओर से कनीना थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया कि मुखबर खास की सूचना पर बोहका मार्ग पर एक युवक कैंपर गाडी के साथ भाकली वाला की ढाणी के समीप बैठा है जो स्मैक का कारोबार करता है।
पुलिस टीम ने तत्परता से मौके पर पंहुच कर महेन्द्रा कैम्पर को कब्जे में लेकर देखा तो उसमें एक नौजवान लडका बैठा हुआ था। जिसने अपना नाम जयप्रकाश उर्फ जेपी निवासी बोहका, थाना खोल, जिला रेवाडी बताया। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल की उपस्थिति में तलाशी ली गई तो उसके लोवर पजामा की बांई जेब से मोबाईल फोन व दाहीनी जेब से एक 50 एनडीपीएस का नोटिस मिला। गाडी को खोल कर चेक किया तो हैन्ड ब्रेक के पास एक प्लास्टिक की पोलीथीन मिली। जिसकी जांच करने पर उसमें नशीला पदार्थ स्मैक (हेरोईन) मिली। ड्यूटी मैजिस्अेट नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल की उपस्थिति में उसका इलैक्टरोनिक कांटा से वजन किया तो 7.75 ग्राम मिला। पुलिस ने आरोपी जयप्रकाश उर्फ जेपी वासी बोहका, थाना खोल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।