तहसील कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में नायब तहसीलदार ने किया समस्याओं का निराकरण

0

 -नायब तहसीलदार दलबीर सिंह ने कार्यालय कर्मचारियों को जन समस्याएं निपटाने के दिए निर्देश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | तहसील कार्यालय कनीना में आयोजित समाधान शिविर में नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल की ओर से बुधवार को दर्जनभर समस्याओं का निपटान किया। उनके पास जमींन के इंतकाल, फर्द, पैमाईश आदि से सम्बंधित शिकायतें आई जिनका तत्परता से समाधान किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय कर्मचारियों तथा फिल्ड स्टाफ से सम्ंबधित कार्य के लिए आने वाले विभिन्न गावों के नागरिकों के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी आमजन के जायज कार्य को लटकाता है या अतिरिक्त राशि की मांग करता है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कटिबद्व है। कार्यालय में आने वाले नागरिक जमींन की नकल, पैमाईश के कागजात, इंतकाल आदि के लिए सरकार द्वारा निर्धारित फीस ही अदा करें। कोई भी कर्मचारी इसके अलावा राशि की मांग करता है तो इसकी शिकायत उनसे या उच्च अधिकारियों को कर सकते हैं। कोई भी कर्मचारी घूस लेता पाया गया तो उसके खिलाफ विधिसंवत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय में जमींन,मकान,दुकान का पंजीकरण,वसीयतनामा, इंतकाल, जमींन की नकल, विवाह पंजीकरण, रिहायशी,जाति,आय, मूल निवास प्रमाण-पत्र आदि कार्य किए जाते हैं। इस कार्य के लिए कार्यालय में बिचैलिए एवं दलालों की कोई जगह नहीं है। उन्होंने आमजन से कहा कि कोई भी व्यक्ति गलत तरीके से कार्य करवाने एवं दबाव डालने का प्रयास न करें। नाजायज दबाव बनाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। आमजन गलत कार्य करवाने तथा फिजूल का दबाव बनाने की चेष्टा न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *