मैडीकल बोर्ड की शव परीक्षण रिपोर्ट व पुलिस जांच में खुला मौत के संशय का राज

0

-जांच एजेंसियों का दावा-बॉडी में मिली कीड़े मारने की दवा, सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग भी मैच, रेप नहीं हुआ
-माहौल बिगाड़ने वाले इंटरनेट मीडिया के दस व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज,दो दिन इंटरनेट सेवा रहेगी सस्पेंड
City24news/अनिल मोहनिया  

कनीना | भिवानी जिले की महिला शिक्षिका की मौत को लेकर पिछले दिनों से जारी हो-हल्ला 4 पुलिस कर्मचारियों के निलंबित होने तथा मैडीकल जांच रिपोर्ट जारी होने के बाद शांति की ओर बढ रहा है। कनीना बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ओपी यादव रामबास ने बताया कि 19 वर्षीय शिक्षिका की मैडिकल परीक्षण रिपोर्ट पुलिस ने प्राप्त कर ली है। जिसमें डॉक्टरों ने उसकी मौत कीटनाशक की वजह से होना बताई है जिसका अंश मनीषा की बॉडी में मिला है। कीड़े मारने वाली दवा के सेवन से उसकी मृत्यू मानी जा रही है। एसपी सुमित कुमार ने मेडिकल रिपोर्ट के हवाले से खुलासा किया है कि मनीषा की बॉडी से किसी तरह का सीमन नहीं मिला है। जिससे मालूम होता है कि उसके साथ रेप जैसी कोई घटना घटित नहीं हुई। उसके चेहरे पर किसी तरह का एसिड या केमिकल भी नहीं मिला है, बल्कि शव की आंख और गर्दन को जानवरों द्वारा नोचा गया था। मनीषा के सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग भी मैच हो गई है। जो उसके हाथ की बताई जा रही है। इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद उसकी मौत के संशय का राज खुल गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद धरना-प्रदर्शन व सडक मार्ग जाम करने वाले लोग मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मान गए हैं।  
माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने ’मनीषा प्रकरण मामले में बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के इंटरनेट मीडिया पर झूठी खबर प्रसारित कर माहौल बिगाड़ने के आरोप में 10 व्यक्तियों का नोटिस जारी कर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक व यूट्यूब पर बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के झूठी रिपोर्ट व खबर चलायी। जिससे लाॅ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब हुई। आईटी टीम के गहन निरीक्षण के बाद 10 सोशल मीडिया अकाउंट संचालकों पर एफआईआर दर्ज की गई है साथ ही पुलिस प्रशासन ने आमजन को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है।
 जांच रिपोर्ट पर कमेटी ने लिया फैसला
पीजीआईएमएस रोहतक के मैडीकल बोर्ड द्वारा शव का पुनः परीक्षण करने के बाद जारी की गई जांच रिपोर्ट में खुलासा करने के बाद मृतका के परिजनों व कमेटी ने रिपोर्ट पर संतोष जताते हुए धरना हटाने का फैसला लिया है। धरना कमेटी ने उसकी मौत जहरीले पदार्थ से होना मानी है। उनका मानना है कि पूरा प्रकरण दुर्भाग्यपूर्ण है, कमेटी पीड़ित परिवार के साथ खडी है।
भिवानी व दादरी में 21 तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवा
अफवाहों से बचने के लिए हरियाणा सरकार की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा की ओर से पत्र जारी जारी कर भिवानी व दादरी जिलों में 21 अगस्त को 11 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने के आदेश जारी किए हैं जो मंगलवार 11 बजे से लागू हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *