गुढा में जारी संगीतमय श्रीराम कथा का आज होगा समापन
-छैले बिहारी पिछले आठ दिन से कर रहे हैं कथा वाचन
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव गुढा में बसंत पंचमी तिथि पर 23 जनवरी से प्रारंभ हुई संगीतमय श्रीराम कथा का आज 31 जनवरी शनिवार को विधिवत समापन होगा। खारी टंकी शिवालय के सामने विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कथा का वाचन छबीले छैल बिहारी महाराज वृंदावन की ओर से किया जा रहा है। जिनकी ओर से पिछले आठ दिनों से श्रीराम की विभिन्न लीलाओं का सुंदर ढंग से वर्णन किया गया है। इस कथा का श्रवण करने के लिए दूर-दराज से ग्रामीण पहुंच रहे हैं। कथा में भगवान श्री राम के आदर्श व्यक्तित्व को चित्रित किया गया वहीं माता सीता को शक्ति स्वरूपा दिखाया गया। कथा वाचक ने श्रद्धालुओं के समक्ष भगवान श्री राम के नाम का स्मरण करने को कहा। उन्होंने कहा कि श्री राम के नाम में अपार शक्ति है जिसका ध्यान करने से सभी दुख क्षीण हो जाते हैं। श्री राम नाम डूबते प्राणी को भी पार लगा देता है। घनश्याम प्रसाद मित्तल के संयोजन में दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक होने वाली कथा में ग्रामीण श्रद्धालु उत्साह पूर्वक हिस्सा ले रहे हैं। मास्टर मुरलीधर अग्रवाल ने बताया कि कथा कथा का समापन 31 जनवरी को होगा तथा एक फरवरी को भंडारे का आयोजन होगा। जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
कनीना-गुढा में संचालित श्री राम कथा का श्रवण करते श्रद्धालु।
