नगर निगम द्वारा अवैध पोस्टरों को हटाने का अभियान शुरू
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद |23 जनवरी नगर निगम फरीदाबाद द्वारा शहर में लग रहे अवैध पोस्टरों को हटाने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशा निर्देशों पर कल एडिशनल कमिश्नर नगर निगम गौरव आंतिल ने अधिकारियों के संग बैठक कर गणतंत्र दिवस से पहले शहर को सुंदर बनाने संबंधी दिशा निर्देश दिए थे।
नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते की टीम ने बड़खल सूरजकुंड रोड पर अवैध पोस्टरों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।