नगरपालिका प्रशासन ने वार्ड तीन से अवैध कब्जे हटाकर कब्जेधारियों को दी नसीहत

Oplus_131072
-कब्जेधारियों से सख्ती से निपटे जाने की दी चेतावनी: डाॅ रिंपी कुमारी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नगरपालिका प्रशासन कनीना ने रविवार को डीएवी स्कूल के समीप तथा अनुसूचित जाति बस्ति वार्ड तीन में नपा की जमींन पर किए जा रहे अवैघ कब्जे को नेस्तनाबूद कर दिया। बता दें कि यहां पर नागरिकों द्वारा रास्ते के साथ लगती भूमि पर पक्की दीवार खडी कर टीनशैड डालकर अवैध कब्जे किया जा रहा था। इस बारे में नपा प्रशासन को मालुम हुआ तो कब्जेधारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया। नपा सचिव कपिल कुमार ने बताया कि आरोपियों द्वारा स्वयं कब्जा न हटाने पर नगरपार्षदों ने मौके पर पंहुचकर अवैध निर्माण को गिरा दिया। उन्होंने बताया कि नगरपालिका की भूमि पर कब्जा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। भविष्य में अवैध किया तो पुलिस केस भी दर्ज कराया जाएगा। नगर पालिका की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी कुमारी ने कहा कि नगर के विकास में आमजन सहयोग करे। अवैध कब्जा करने तथा अतिक्रमण करने की नियत न रखें। ऐसा करने वालों कडाई से निपटा जाएगा। इस अवसर पर सफाई इंचार्ज सुरेंद्र वशिष्ठ, मेम्बर राजेंद्र सिंह लोढा, दीपक चोधरी, योगेश यादव, राकेश कुमार सहित सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।