स्वच्छता को लेकर नपा प्रशासन ने स्कूली विद्यार्थियों को किया जागरूक

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ और स्वस्थ हरियाणा को लेकर गणेशी लाल विद्यालय के विद्यार्थियों ने कचरा पृथक्करण के बारे में जागरूक किया गया। नपा चेयरपर्सन डाॅ रिम्पी लोढ़ा, सचिव कपिल कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि गीले व सूखे कचरे का अलग-अलग डस्टबिन में डालें। उन्होंने कहा कि घरों से कचरा अलग कर डालने में आसानी होती है। जिससे स्वच्छता बनी रहती है और कचरा आसानी से निस्तारण की ओर तैयार हो जाता है।
डाॅ रिम्पी लोढ़ा ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत गतिविधियां तेजी से चल रही हैं।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर लगातार प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां चलाकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कस्बे के सभी स्कूली छात्रों को कचरे के स्रोत पर ही पृथक्करण के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई का निरीक्षण कर नियमित रूप से सफाई के लिए प्रेरित किया। बीमारियों से बचने के लिए सफाई जरूरी है।
उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसका उद्देश्य केवल सफाई करना नहीं बल्कि आमजन में स्वच्छता की आदत को स्थायी रूप से स्थापित करना है।
कनीना-स्कूली विद्यार्थियों को गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालने के लिए जागरूक करते नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा व सचिव कपिल कुमार।