नपा प्रशासन ने चलाया सफाई अभियान

-आमजन को नीले व हरे रंग के डस्टबिन का प्रयोग करने के लिए किया जागरूक
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |कनीना नगर को साफ-सुथरा शहर बनाने के लिए सामूहिक रूप से हरसंभव प्रयास किए जाऐगें। ये बातें नपा कनीना की चेयरपर्सन डाॅ रिम्पी लोढ़ा ने शनिवार को कनीना में काॅलेज रोड पर चलाए गए सफाई अभियान को लेकर आमजन को जागरूक करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कचरे की सफाई के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक को नियमित रूप से सफाई करने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते 24 अगस्त से शुरू किया गया स्वच्छता अभियान आगामी 25 नवंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान आमजन को स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए अलग-अलग एक्टिविटी की जाएगीं। सफाई के साथ-साथ पौधा रोपण करना, जल की स्वच्छता के लिए नहर व जलाशय के पानी को स्वच्छ रखने के भी प्रयास किए जाएगें। कान्हा पार्क में पौधारोपण किया वहीं स्कूल में विद्यार्थियों तथा दुकानदारों को अलग-अलग रंग के डस्टबिन का प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी। नीले रंग के डस्टबिन में सूखा कचरा डालने तथा हरे रंग के डस्टबिन में गीला कचरा डालने के बारे में बताया गया।
नगरपालिका केे सचिव कपिल कुमार ने कहा कि बारिश के मौसम में जगह-जगह झाड-बोझे पनप जाते हैं तथा कीचड़ होने से हालात बदसूरत हो जाते हैं। जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित होने मच्छर जनित बीमारियों के पनपने का अंदेशा रहता है। जिन पर नियंत्रण पाने के लिए स्वच्छता की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि बुखार होने, कंपन व उल्टी होने, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द होने, आखों में जलन होने पर नजदीकी अस्पताल में जाएं और रक्त की जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि बीमारी से बचाव के लिए आमजन घर के नजदीक गंदा पानी जमा न होने दें, घर के अंदर फर्श पर फिनाइल का पोछा लगाएं। सप्ताह में एक दिन ड्राई-डे के रूप में मनाएं। घर के बर्तनों, कूलर,टंकी,फ्रिज, गमले को सुखाकर प्रयोग में लाएं। पूरी बाजू के कपडे पहने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सफाई के लिए सामूहिक रूप से प्रयास जरूरी हैं।
कनीना- डस्टबिन इस्तेमाल करने तथा सफाई के लिए दुकानदारों को जागरूक करते नपा कर्मचारी।