कनीना में नगर पालिका प्रशासन चलाएगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | बाजार में बढ़ती अव्यवस्था के कारण नगर पालिका प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत दुकानों के बाहर रखे गए सामान को नगर पालिका टीम जब्त कर दुकानदारों तथा रेहड़ी-फड़ी वालों को अतिक्रमण न करने के लिए सख्ती बरतेगी। नगर पालिका की चेयरपर्सन डॉ रिंपी लोढ़ा व सचिव कपिल कुमार ने कहा कि दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से शहर की व्यवस्था बिगड़ रही है जिसकी शिकायत नपा प्रशासन को मिल रही हैं। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे दुकानदारों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमणकारियों को पहले चेतावनी दी जा चुकी है। उन्होंने दुकानदारों से अतिक्रमण न करने की अपील करते हुए शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में सहयोग की बात कही है। नगर पालिका सचिव कपिल कुमार ने बताया कि नपा प्रशासन द्वारा पहले से ही मुनादी करवा कर दुकानदारों को सचेत कर दिया गया है। नपा के आदेशों को अनदेखा व अनसुना करने वाले दुकानदारों के तकत,रेहड़ी, तिरपाल, फ्लेक्स बोर्ड व अन्य सामान को उठाया जाएगा।
