भारत का सबसे पवित्र ग्रंथ भारतीय संविधान – राजपाल खेड़ा
बच्चों को शिक्षा का अधिकार भारतीय संविधान की बदौलत- राजपाल खेड़ा
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी | राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुमोदन पर उपखंड कानूनी सेवाएं समिति के चेयरमैन माननीय मोहम्मद जकारियां खान न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवानी के निर्देश में राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान खेड़ा में संविधान दिवस पर कानूनी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें युवा अधिवक्ता राजपाल खेड़ा ने बच्चों को संविधान में वर्णित कानूनी अधिकारों की जानकारियां दी , खेड़ा ने कहा की बच्चों को शिक्षा का अधिकार संविधान की बदौलत ही मिला है , उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान भारत का सबसे पवित्र ग्रंथ है उसको हर व्यक्ति को पढ़ना बहुत जरूरी है , खेड़ा ने कहा की शिक्षा , चिकित्सा व रोजगार मुफ्त मुहैया करवाना सरकार की जिम्मेदारी है जो संविधान में वर्णित है ,बच्चों के माता-पिता व संरक्षण बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं कर सकते । इसके लिए सरकार भी समय-समय पर योजनाएं बनाती है। इसके साथ ही अधिवक्ता राजपाल खेड़ा ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम, बाल-विवाह, बाल मजदूरी, संविधानिक अधिकार,मौलिक अधिकार व कर्तव्य ओर राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर छात्र – छात्राओं सहित संस्थान के वरिष्ठ वर्ग अनुदेशक नरेन्द्र कुमार, वर्ग अनुदेशक सुखविंद्र, डिप्टी सुपरिडेंट वीरेंद्र सिंह, डॉ. घनश्याम माहिया, जगजीत जुगलानिया, सन्तलाल श्योराण, अनुदेशक रेणु, पूनम, सविता, विजय, प्रदीप, रमेश, हरपाल सिंह, अश्वनी, अनिल, बलराज, राजसिंह, सहायक सुनील, सत्यवान, प्रियंका, किरण, सरोज पीएलवी , अभिषेक, अमरदीप, मोहन और संजय मौजूद रहे ।