जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक 4 अगस्त को होगी

-उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री राव नरवीर सिंह करेंगे अध्यक्षता
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नगराधीश हिमांशु चौहान ने बताया कि जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक आगामी 4 अगस्त को प्रातः 10 बजे जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरवीर सिंह करेंगे।
जिसमें जिले के विभिन्न विभागों द्वारा जन शिकायतों को सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया जाएगा। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
नगराधीश ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे बैठक में अपने विभाग से संबंधित सभी लंबित शिकायतों एवं मुद्दों की अद्यतन स्थिति के साथ समय पर उपस्थित हों, ताकि जनहित के मामलों का शीघ्र एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।