काटे गए गेट पास की एवज में मंडी में नहीं आया बाजरा
-निलंबित सचिव सहित मंडी सुपरवाइजर व ऑक्शन रिकॉर्डर की थी जिम्मेदारी
-मार्केटिंग बोर्ड की टीम आने की सूचना पर रिकार्ड लेकर ‘फुर्र’ हो गए थे कर्मचारी व व्यापारी
-टीम की रिपोर्ट पर सीएम ने लिया था सचिव को सस्पेंड करने का संज्ञान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की नयी आनाज मंडी में 23 सितंबर से शुरू हुई बाजरे की खरीद कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं की कलई खुलकर धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि बाजरे की खरीद के लिए मार्केट कमेटी के ईओ कम सचिव मनोज पराशर ने मंडी सुपरवाइजर को गेट पास जारी करने तथा ऑक्शन रिकॉर्डर को ‘जे’ फार्म अलाट करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस बात की जानकारी सस्पेंड हो चुके सचिव ने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को दी है। माना जा रहा है कि बाजरे के गेट पास लाखों क्विंटल बाजरे के काटे गए जबकि काटे गए गेट पास की एवज में बाजरा मंडी में आया ही नहीं। सूत्रों ने बताया कि 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की दर से वसूली कर गेट पास जारी किए गए थे। जिनकी पीवी करना आज भी संभव नहीं है। काटे गए गेट पास के मुकाबले बाजरे का उठान नहीं हुआ। उसका सीसीटीवी फुटेज से आकलन किया जा सकता है। इस बारे में जानकारी लेने के लिए मीडिया कर्मी लगातार प्रयास करते रहे लेकिन मार्केट कमेटी के नव नियुक्त सचिव अजीत सिंह, निलंबित किए जा चुके सचिव मनोज पराशर सहित अन्य कर्मचारी बचते दिखाई दिए।
रुपये लेकर गेट पास जारी करने की शिकायत पर मार्केटिंग बोर्ड की तीन सदस्यीय टीम ने हाल ही में कनीना मंडी पहुंचकर हालात जानने व जांच करने का प्रयास किया। इस बात की भनक लगते ही मार्केट कमेटी कर्मचारी तथा खरीद कर रहे व्यापारी खरीद सम्बंधी रिकार्ड का थैला उठाकर चंपत हो गए थे। टीम ने उसी समय शिकायत को लगभग पुख्ता मान लिया था। यह भी माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार के इस मामले में अकेला सचिव ही नहीं बल्कि
एमएस व ओआर भी शामिल हैं। ई-खरीद पोर्टल और मार्केट कमेटी के एच-रजिस्टर की ऑक्शन में अंतर पाए जाने तथा गेट पास जारी करने की प्रक्रिया में अनियमितताएं सामने आने के बाद सीएम की ओर से यह कार्रवाई की गई।
मार्केट कमेटी कनीना सचिव अजीत सिंह ने बताया कि कनीना अनाज मंडी में करीब दो लाख क्विंटल बाजरे के गेट पास जारी किए जा चुके हैं। सरकारी खरीद न होने के चलते मंडी में करीब 15 एक्टिव प्राइवेट खरीद एजेंट बाजरे की खरीद कर रहे हैं। उनकी ओर से मंडी का निरीक्षण किया जा रहा है।
