श्री शिव महापुराण कथा में आया मंद बुद्धि व्यक्ति स्टेशन से हुआ लापता

0

City24news@निकिता माधोगड़िया

रेवाड़ी। स्टेशन परिसर से 20 मार्च को एक मंदबुद्धि व्यक्ति लक्ष्मण सिंह उम्र 35 वर्ष लापता हो गया था। जिसका घर पर पहुंचने का अंदेशा भी था, इसलिये उसकी माता ने वापिस अपने घर जाकर उसको आस-पास व रिश्तेदारियो मे भी तलाश किया जब वह घर नहीं पहुंचा तो आखिरकार लक्ष्मण की माता गीता देवी गांव पातड़ा मंडी जिला पटियाला (पंजाब) ने  दिनांक 27 मार्च 2024 को वापिस रेवाडी आकर थाना जी.आर.पी रेवाडी मे अपने बेटे की गुमशदगी की दरखास्त दी। जीआरपी महिला एएसआई रेखा ने बताया कि परिवार व ड्यूटी स्टाफ ने स्टेशन परिसर क्षेत्र में व्यक्ति की खोजबीन की, लेकिन वह कहीं नही मिला। जिस पर जीआरपी ने दरखास्त के आधार पर 27 मार्च को ही इस संबंध मे धारा 346 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। गुमशुदा लक्ष्मण की उम्र 35 वर्ष है, हाथ पर टैटू बना हुआ है व सिर के बीच से बाल उडे हुए है तथा गुम होने के समय हरा मुंगिया रंग का कुर्ता पजामा, हरा शाल डब्बीदार व चप्पल पहने हुए है। उन्होंने बताया कि लक्ष्मण के परिजन गत महीने 19 से 23 मार्च तक रेवाड़ी में हुई शिवपुराण कथा में इस विश्वास से लेकर आए थे कि वह कथा में ठीक हो जायेगा। कथा में शामिल होने से पहले स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद लक्ष्मण अपनी माता के साथ रात्रि में स्टेशन के विश्रामालय में ठहरा था लेकिन अचानक लक्ष्मण कहीं निकल गया। 

वहीं रेलवे स्टेशन बावल से भी 5मार्च को एक 42वर्षीय रायपुर जिला रेवाड़ी निवासी मिंटू पुत्र सुभाष चंद लापता हो गया था। जिस बाबत एक दरखास्त गुमशुदगी की बीना देवी पत्नी मिंटू ने जीआरपी को 7मार्च को दी थी। जीआरपी एसआई सतपाल सिंह ने बताया कि मिंटू का बावल रेलवे स्टेशन पर टिकट का एसयूवी काउंटर है।उन्होंने जांच में पता चला कि उसने स्टेशन कार्यलय में टिकट का कैश भी जमा किया है मगर मोबाइल व मोटरसाइकिल भी वहीं छोड़ गया है। मिंटू की गुमशुदगी का मुकदमा धारा 346 आईपीसी के अनुसार दर्ज करके खोजबीन जारी है। मिंटू ने काले रंग की जैकेट, स्लेटी रंग लोवर व स्पोर्ट्स जूते पहने हुए है। जिसकी अभी खोजबीन जारी है। इसी प्रकार सूंडाना थाना कलानौर जिला रोहतक निवासी सुरेंद्र ने अपनी 22वर्षीय पत्नी प्रियंका के रेलवे स्टेशन रेवाड़ी से लापता होने की सूचना जीआरपी को 13 दिसंबर 2023 को दी थी। जीआरपी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया रविन्द्र अपनी पत्नी प्रियंका के साथ सजाड़ा धाम जाने के लिए 13 दिसंबर 2023 को रेवाड़ी स्टेशन आए थे जब वे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 4-5 पर आराम कर रहे थे तो रविंद्र को नींद आ गई। इसी दौरान उसकी पत्नी प्रियंका मोबाइल लेकर कहीं निकल गई।उसने काफी तलाश करने के बाद जीआरपी में रिपोर्ट दी। प्रियंका ने पिंक रंग जैकेट, आसमानी सूट व सफेद जूते पहने हुए है।जिसकी काफी खोजबीन की जा रही है लेकिन अभी तक कोई जानकारी नही मिली है।

जीआरपी ने आमजन से आग्रह किया है कि गुमशुदा व्यक्ति की कोई जानकारी मिले तो जी.आर.पी रेवाड़ी के दूरभाष 01274-225213 पर सूचना दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *