श्रीमद् भागवत कथा के छठ दिन हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह
City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ । गौ मानव सेवा ट्रस्ट के तत्व धान में आयोजित भव्य श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन आज नन्दी ग्राम गोशाला में श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह की कथा का उद्बोधन हुआ। कथा श्रोता व्यास पीठ पर उदासीन महंत श्री सीताराम दास जी महाराज के श्री मुख से सुंदरवाणी में कथा सुनकर अभिभूत हुए आज कथा के मुख्य अतिथि श्री दयाचंद यादव पूर्व पार्षद श्री धर्मपाल यादव उद्योगपति व समाजसेवी का आगमन हुआ कथा व्यास जी का स्वागत सम्मान किया मुख्य अतिथि ने गौशाला की ट्रालियों को रिपेयर करवाने की घोषणा की।
गौरव कटारिया सीए व दीपक जी की विशेष उपस्थिति रही रूपेश यादव जी ने समस्त अतिथियों का स्वागत सत्कार किया ।व प्रसाद वितरण किया