डिजिटल जागरूकता को लेकर “मैनेजिंग द डिजिटल वर्ल्ड–थिंक बिफोर यू शेयर” अभियान शुरू

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (हालसा), पंचकूला के सदस्य सचिव तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार गर्ग के निर्देशानुसार जिले में “मैनेजिंग द डिजिटल वर्ल्ड–थिंक बिफोर यू शेयर” अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम)-कम-सचिव नेहा गुप्ता के मार्गदर्शन में आमजन में कानूनी साक्षरता बढ़ाने तथा न्याय तक पहुंच को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

यह अभियान डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों, ऑनलाइन ठगी और फर्जी सूचनाओं के बीच नागरिकों को सतर्क एवं जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

सीजेएम नेहा गुप्ता ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार के प्रति जागरूक करना, संदिग्ध डिजिटल संदेशों और ऑनलाइन गतिविधियों के प्रति सतर्क करना तथा सोशल मीडिया के सीमित और नियंत्रित उपयोग की आदत विकसित करना है। उन्होंने बताया कि बच्चों और किशोरों को सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग से होने वाले मानसिक एवं शारीरिक दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना भी इस अभियान का अहम हिस्सा है।

उन्होंने आगे कहा कि फर्जी खबरों की पहचान और सत्यापन के लिए “रुकें, जांचें और रिपोर्ट करें” के सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, ताकि लोग किसी भी सूचना को आगे साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें। यह अभियान समाज में सुरक्षित, जिम्मेदार और जागरूक डिजिटल नागरिक तैयार करने की दिशा में प्रभावी भूमिका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *