चीनी मिल के प्रबंध निदेशक ने खेतों में जाकर किया गन्ने की फसल का निरीक्षण
गांव चांट व चिरवारी में किसानों के साथ बैठक कर दी गन्ने की बिजाई की दी जानकारी
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल| 23 अप्रैल। पलवल सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक प्रदीप अहलावत ने मिल के अन्य अधिकारियों के साथ सोमवार को खेतों में जाकर गन्ने की फसल में कीड़े लगने और अन्य बीमारियों को लेकर निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने खेतों में 4 फीट बिजाई का भी निरीक्षण किया।
इसके अलावा गांव चांदहट व चिरवारी में किसानों के साथ बैठक भी की गई। बैठक में किसानों को गन्ने की बिजाई के बारे में जानकारी दी गई और सलाह दी गई कि किसान प्रमाणित की गई किस्मों की बिजाई कर अधिक से अधिक गन्ने की पैदावार ले सकते हैं। किसानों को गन्ने की फसल में कीड़े लगने सहित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए समय-समय पर दवाई डालने की सलाह दी गई। इस मौके पर सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक प्रदीप अहलावत, गन्ना प्रबंधक सुरेंदर पाल, गन्ना क्रय अधिकारी कृपाल सिंह और गन्ना पर्यवेक्षक शमशेर सिंह आदि मौजूद रहे।