सामाजिक कार्यो को प्राथमिकता देना ही क्लब का मुख्य उद्देश्य: ब्रिज गुप्ता
धूमधाम से मनाया गया गोल्डन लॉयनेस क्लब का स्थापना दिवस
City24news/निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। गोल्डन लॉयनेस क्लब का स्थापना दिवस शुक्रवार को यहां के रुद्राक्ष पैलेस में विशेष धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्लब की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई वहीं उल्लेखनीय कार्य करने वाली सदस्याओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में क्लब की जनपद अध्यक्षा लाइनेस ब्रिज गुप्ता थी तथा अध्यक्षता क्लब की प्रधान पूजा भार्गव ने की।
कार्यक्रम का शुभ आरंभ अनुजा खुराना द्वारा ध्वज वंदना से किया गया तत्पश्चात रितु शर्मा ने क्लब के नैतिक सिद्धांत एवं रूपरेखा की जानकारी प्रस्तुत की। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि लायनेस ब्रिज गुप्ता ने कहा कि सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता देना ही क्लब का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा समय-समय पर गर्भवती महिलाओं की जांच, स्तन कैंसर की जांच एवं वृद्धौ की सेवा आदि करना जारी रहना चाहिए। क्लब की मैनटर डॉक्टर तृप्ति भार्गव ने क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि क्लब की गतिविधियों का लाभ गरीब महिलाओं एवं बच्चों को अधिक से अधिक मिलना चाहिए। क्लब की प्रधान पूजा भार्गव ने सभी का स्वागत करते हुए क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर जनपद की जन संपर्क अधिकारी रानी नरवाना, सचिव पुष्प लता एवं वरिष्ठ सदस्या रत्ना गोयल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में लाइनेस रीता भार्गव, नेहा भार्गव अंकिता भार्गव का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर लायनेस अनीता यादव, नलिनी यादव, कुसुम शर्मा, उषा रूस्तगी, पूनम शर्मा जयमाला, संगीता यादव, सरिता अग्रवाल, डॉक्टर निर्मल यादव, मधु भार्गव, प्रेरणा डाटा, वीना यादव, डॉक्टर सुमन लता एवं वंदना सहित क्लब की अन्य सदस्यायें मौजूद थी।