9 साल पुराने एनडीपीएस व फर्जी नोट मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह पुलिस ने वर्ष 2016 के एक पुराने व चर्चित मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 9 साल से फरार चल रहे मुख्य आरोपी रियासत अली पुत्र कालू, निवासी बामनवाड़ी, थाना जुरहेड़ा, जिला भरतपुर को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर पुनहाना में वर्ष 2016 में दर्ज मुकदमा संख्या 53, दिनांक 02-02-2016, धारा 120-B, 166, 167, 193, 195, 196, 218, 219, 220, 230, 342, 489-B IPC तथा 17/61/85 एनडीपीएस एक्ट व 3(2)(ii)/33/89 एस सी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह मुकदमा मूलत 2 अगस्त 2015 को होडल तत्कालीन जिला पलवल में बरामद 438 ग्राम अफीम व 10 हजार रुपये के जाली नोटों के मामले में लगाई गई साजिश, फर्जी केस गढ़ने, सबूतों से छेड़छाड़ और एससी- एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।  

पुलिस जांच में सामने आया था कि कुछ असामाजिक तत्वों ने आपसी रंजिश के चलते कुंदन लाल नामक व्यक्ति को फंसाने की साजिश रची थी और उसकी गाड़ी में अफीम व जाली नोट प्लांट कर झूठा एनडीपीएस व जाली करंसी का केस बना दिया था। इस साजिश में कई स्थानीय लोगों के साथ-साथ कुछ पुलिसकर्मियों पर भी गंभीर आरोप लगे थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी के निर्देश पर

डीएसपी पुनहाना जितेंद्र कुमार राणा की अगुवाई में चलाए ऑपरेशन हॉटस्पॉट के तहत यह कारवाई की गई है। जिसमें पुराने व वांछित अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान पुलिस के सहयोग से रियासत अली को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नूंह पुलिस पुराने व संगीन अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शने के मूड में नहीं है। ऑपरेशन हॉटस्पॉट के तहत ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *