लंबे समय से टूटे पडे महेंद्रगढ़-कनीना स्टेट हाईवे से गुढा लिंक मार्ग को जल्द किया जाएगा पक्का

0

उन्हाणी के समीप लीकेज नहरी पुलिया व नारनौल मार्ग पर नांगल के समीप सडक टूटी
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना-महेंद्रगढ़ स्टेट हाईवे नम्बर 24 से गुढा गांव को लिंक करने वाला रोड लंबे समय से टूटा होने के कारण सडक हादसों को बढ़ावा मिल रहा है वहीं वाहन चालक परेशान हैं। अब उनके लिए खुशी की खबर है। इस रोड को लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही पक्का किया जाएगा। जिसके लिए टेंडर अलॉट किया जा चुका है। वर्क आर्डर जारी होने के बाद जल्द ही रोड का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। बता दें कि रसूलपुर रोड, रेलवे क्रासिंग फाटक गुढा से बस स्टैंड जाने वाले 12 फीट चौड़ा मार्ग की साइडें कटने तथा उसमें गड्ढे बनने से वाहन चालक बेहद परेशान हैं। ग्रामीणों ने इस मार्ग को 18 फुट अपग्रेड कर पुनर्निर्माण की मांग की थी जिस पर तत्कालीन डीसी डॉ विवेक भारती ने ग्रामीणों की मांग को जायज मानते हुए 18 फीट चौड़ा रोड बनाने का एस्टीमेट तैयार करवाया था। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अश्विनी कुमार ने बताया कि कनीना-महेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग से गुढा को लिंक करने वाले रोड के टेंडर छोडे जा चुके हैं। जिस पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।
दूसरी ओर कनीना-महेंद्रगढ़ सडक मार्ग पर उन्हाणी के समीप से गुजर रही रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साइफन के कारण  करीब दोनों ओर दो सो मीटर तक सडक में गड्ढे बने हुए हैं। यहां पर लगी टाइल्स को जेसीबी से उखाड़ कर दोबारा लगाया था लेकिन लीकेज को दुरूस्त नहीं किया। इस स्थान पर अनेकों सडक हादसे घटित हो चुके हैं। इसके बावजूद लोकनिर्माण विभाग की ओर से सडक निर्माण करना दूर पैचवर्क भी नहीं किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं। वाहन चालकों ने टूटी सडक को दुरुस्त करवाने की मांग की है। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों पर जन समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। इसी प्रकार कनीना-नारनौल वाया सिहमा दोंगडा मार्ग पर नांगल मोहनपुर के समीप सडक पर निकासी का गंदा पानी जमा होने से सडक टूट चुकी है। जहां हादसा घटित होने की प्रबल संभावना है। ग्रामीणों तथा वाहन चालकों ने सडक निर्माण की मांग की है।
कनीना-कनीना-नारनौल मार्ग पर नांगल मोहनपुर के समीप जमा निकासी के पानी का दृष्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *