समर्पण राशि से जरूरतमंद बच्चों का जीवन स्तर सुधर रहा
अनिल मोहनियां
नूंह | विद्या भारती हरियाणा से संबद्ध हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय नूंह में समर्पण का कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र अत्री ने कहा कि विद्याभारती की ओर से विद्यार्थियों की समर्पण राशि से कई तरह के प्रकल्प चलाए जा रहे हैं, जैसे :- एकल विद्यालय व इस क्षेत्रों में शिक्षा का प्रसार करना जहां पर सुविधा की दृष्टि से प्रस्थितियां बिल्कुल भी अनुकूल नहीं हैं। मा० अत्री ने बताया कि बचपन से ही छात्रों में दूसरों की मदद करने का भाव समर्पण का भाव जागृत करना चाहिए। जब छात्र किसी रूप में किसी वस्तु का समर्पण करता है तो उससे देने का भाव आता है। उन्होंने बताया, कि विद्या भारती जरूरतमंद बच्चों के जीवन स्तर में सुधार के लिए कार्य करती है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्या भारती प्रतिवर्ष संपूर्ण भारत में समर्पण के कार्यक्रमों का आयोजन करती है। भारत के ऐसे क्षेत्र जहां पर आज भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है विद्या भारती समाज की मुख्यधारा से दूर रहने वाले पीड़ित, शोषित, वंचित, गिरिकंद्राओं में रहने वालों के लिए शिक्षा की व्यवस्था कर रही है। विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के उपाध्यक्ष सुरेंद्र अत्रि, शैक्षिक मंत्री हि० शि० स० कुरुक्षेत्र, प्रधानाचार्य पृथ्वीराज कौशल , छात्र व समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।