कोर्ट भवन के निर्माण की मांग को लेकर वकीलों का धरना तीसरे दिन भी जारी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में एसडीजेएम कोर्ट भवन के निर्माण की मांग को लेकर बार एसोसिएशन द्वारा सोमवार से शुरू किया गया अनिश्चतकालीन धरना बुधवार को तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। अधिकताओं ने कहा िकइस दौरान वर्क सस्पेंड रहेगा। उन्होंने कहा कि कनीना में 2016 में कोर्ट शुरू हुआ था। लेकिन अभी तक कोर्ट भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। अधिवक्ताओं द्वारा पहले भी कई बार मांग उठाई जा चुकी है, अधिकारियों से भी संपर्क साधा जा चुका है। उन्होंने कहा कि न्यायालय भवन निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन का रूप दिया जा सकता है। इस पर कनीना बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता मौजूद थे।