कोर्ट भवन के निर्माण की मांग को लेकर वकीलों का धरना 7वें दिन भी जारी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में एसडीजेएम कोर्ट भवन निर्माण की मांग को लेकर वकीलों द्वारा बीती 2 दिसंबर से शुरू किया अनिश्चतकालीन धरना सोमवार को सातवें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के प्रधान सुनील यादव ने की। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल बीते शुक्रवार को चंडीगढ में प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से भी मिला था। जिन्होंने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था। इससे पूर्व उनका प्रतिनिधिमंडल जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा जिला उपायुक्त से संपर्क साध चुका है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है। अधिवक्ताओं ने कहा कि बिना कोर्ट भवन तथा वकीलों के चैंबर के उन्हें परेशानी का सामना करना पड रहा है। कडाके की सर्दी तथा असहनीय गर्मी के मौसम में उन्हें टीनशैड के नीचे रहकर ’तपस्या’ करनी पड रही है। भवन निर्माण की मांग को लेकर उनकी ओर से पहले भी सांकेतिक धरना दिया था। बार एसोसिएशन के प्रधान सुनील यादव ने बातया कि कनीना में 2016 में एसडीजेएम कोर्ट संचालित हुआ था। जिसे आज तक कोई उचित भवन नसीब नहीं हो सका है। कनीना कोर्ट में केसों की संख्या 7 हजार पंहुच गई है। जिनकी सुनवाई के लिए दो स्थाई तथा एक साप्ताहिक फेेमिली कोर्ट संचालित की गई है। 8 वर्ष बाद भी यहां कोर्ट भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। जिससे न्यायालय का कार्य प्रभावित हो रहा है वहीं वकीलों तथा क्लाईंटो को भी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इस पर कनीना बार एसोसिएशन के अधिवक्ता उपस्थित थे।