आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वकीलों का धरना दूसरे दिन भी जारी

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना कनीना सिविल कोर्ट परिसर में वकीलों द्वारा मंगलवार को शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने कनीना में वकालत करने वाले वकील व मुंशी के साथ मारपीट कर घायल करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर कडी सजा देने की मांग की। बार एसोसिएशन के प्रधान मनजीत सिंह की अगुआई में वकीलों ने एकजुटता दिखाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोस जताया। उन्होंने बताया कि पडतल भोजावास निवासी वकील विक्रम सिंह व दूसरे वकील का मुंशी विजय पडतल सांय करीब चार बजे बाइक पर सवार होकर जब अपने घर जा रहे थे तो मार्ग में अनिकेत वासी पडतल व उसके तीन साथियों ने रास्ता रोककर हमला बोल दिया था। जिसमें वे घायल हो गए थे। घटना की सूचना उन्होंने 112 नम्बर डायल कर पुलिस को दी थी। थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
कनीना-कनीना में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अधिवक्ता।