खेडी में बृहस्पतिवार को भी नहीं हुआ तिहरे हत्याकांड के मृतकों का अंतिम संस्कार
घटना पर क्षत्रवासियों ने जताया दुख, दिल्ली के जेवली क्षेत्र में पति-पत्नी व बेटी का हत्यारा निकला कलियुगी बेटा
पिता द्वारा दोस्तों के सामने धमकाने व मारपीट से आहत होकर किया परिवार का खात्मा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | दिल्ली के नेबसराय स्थित जेवली क्षेत्र में घटित ट्रिपल मर्डर केस में कोई ओर नहीं बल्कि बेटा ही गुनहगार निकला है। जिसे पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है। मूल रूप से कनीना खंड के गांव खेडी तलवाना निवासी एनएसजी के पूर्व सैनिक राजेश कुमार 52 वर्ष,उसकी पत्नी कोमल 48 वर्ष व बेटी कविता 23 वर्ष की लाशें बुधवार सुबह घर में मिली थी। बेटे अर्जुन की सूचना पर पुलिस टीमें मौके पर पंहुची थी जिन्होंने सीन आॅफ क्राईम का बारीकी से मुआयना किया। पोस्टमार्टन न होने के चलते बृहस्पतिवार को भी उनका अंतिम संस्कार नहीं हो सका। ईधर हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। बताया जा रहा है कि बेटी कविता पढाई में तेज होने के साथ-साथ जूडों की खिलाडी रही है नतीजतन उसने वारदात के समय बचाव के प्रयास किए होगें। जिसके चलते उनके बदन पर चाकू के अधिक वार दिखाई पडे। इस घटना पर क्षेत्रवासियों ने दुख जताया है। इस हत्याकांड पर दक्षिणी रेंज के ज्वाइंट सीपी एस.के. जैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर चोरी,डकैती या जबरन घुसने का कोई साक्ष्य नहीं मिला। बुधवार को मां-बेटी के शव घर के नीचे वाले कमरे तथा पिता का शव उपर के कमरे में बिस्तर से लहु-लुहान अवस्था में मिले थे। घर का सामान व्यवस्थित रूप से रखा हुआ था। इससे जाहिर होता है कि लूट या सेंधमारी का मामला दिखाई नहीं दिया था। पुलिस की क्राईम तथा फोरेंसिक टीमों ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई। मुख्य शिकायतकर्ता और बेटे अर्जुन ने पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर सच्चाई बतानी शुरू की। धीरे-धीरे उसके बयानों में विरोधाभास झलकने लगा। संदेहजनक पहलुओं पर बीच-बचाव वाली प्रतिक्रिया देने लगा। अंत में उसने अपने पिता, मां और बहन की हत्या की बात कबूल कर ली। अर्जुन के अनुसार उसके पिता और परिवार से रिश्ते अच्छे नहीं थे। उसके पिता भूतपूर्व सैनिक थे। उसने हत्या करने के लिए सेना के चाकू का इस्तेमाल किया। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। उनकी हत्या के पीछे पिता राजेश द्वारा दोस्तों के सामने मारपीट एंव डांट-फटकार से अपमानित महसूस होना बताया गया। इसी कारण भाई-बहनों में दुश्मनी थी। क्रोध तथा आवेश में उसने उन्हें मारने की योजना बनाई। शादी की सालगिरह के दिन 4 दिसंबर को अपराध करने की तारीख चुनी। सुबह 5 बजें उसने चाकू से तीनों का कत्ल कर दिया। शवों का अंतिम संस्कार करते समय खेडी गांव में मातम पसर गया।
मृतक राजेश उधोगपति का था पीएसओ
पिंकू तंवर ने बताया कि राजेश एनएसजी कमाडों भी रहा है, जो सेवानिवृत होने के बाद पिछले 14 वर्ष से दिल्ली में मकान बनाकर सपरिवार रह रहा था। उसके पास लाईसेंसी हथियार था ओर किसी उधोगपति का पीएसओ लगा हुआ था। बुधवार को उनके विवाह की सालगिरह थी। कनीना सदर थाना पुलिस की निगरानी में शवों को अंतिम संस्कार किया गया। तिहरे हत्याकांड को लेकर खेडी तलवाना सहित आसपास के गांव में मातम पसरा हुआ है।