जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर की गई 16 नवंबर
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिले में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव 18 नवम्बर से 19 नवंबर तक नूंह ब्लॉक में स्थित बाल भवन में आयोजित किया जाएगा प्रधानाचार्य एवं जिला युवा समन्वयक अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि युवा महोत्सव में पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर शुक्रवार 16 नवंबर कर दी गई है। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 2100 रूपए द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1500 रूपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1100 रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए 15 से 29 वर्ष कि आयु का कोई भी युवा इसमें आवेदन और पंजीकरण करा सकता है। फॉर्म प्राप्त करने व भरने के लिए किसी भी दिन नजदीकी आई टी आई में संपर्क किया जा सकता है, पंजीकरण की आखिरी तारीख 16 नवंबर है।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव के समापन उपरांत दिसंबर माह में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव तथा जनवरी माह में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्र स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा मामले मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के अवसर पर किया जाता है. इसी क्रम में 12 जनवरी से 16 जनवरी 2025 के मध्य भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जो युवा जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विजेता होंगे उन्हें राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।