मुख्यमंत्री मेवात छात्रवृति योजना हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तक बढ़ाई – उपायुक्त एवं सीईओ मेवात विकास प्राधिकरण अखिल पिलानीे
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त एवं सीईओ मेवात विकास प्राधिकरण अखिल पिलानीे ने बताया कि वर्ष 2025–26 के लिए मुख्यमंत्री मेवात छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30.09.2025 से बढ़ाकर 30.11.2025 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पात्र विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकें, इसी उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस योजना से संबंधित नियम एवं शर्तें मेवात विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती हैं। इच्छुक और पात्र विद्यार्थी https://mda.nic.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से 30 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
सीईओ अखिल पिलानीे ने स्पष्ट किया कि निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन विचारणीय नहीं होंगे। साथ ही, जिन्होंने पहले ही आवेदन भेज दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने पात्र छात्रों से अपील की कि वे निर्धारित अवधि के भीतर अपने आवेदन अवश्य करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
