दिसंबर माह के अंतिम 11 दिन शहर में रहेगी श्री श्याम बाबा व बाला जी महाराज के संकीर्तनों की धूम
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । शहर के अंदर 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक भव्य दरबारों के साथ श्री श्याम बाबा व श्री बालाजी महाराज के कीर्तनों की धूम मचेगी जिसमें कीर्तनों में देश के दूर-दूर शहरों से मशहूर भजन प्रवाहक बाबा के भजनों की धूम मचाने आ रहे हैं।जिसमें शनिवार 21 दिसंबर को श्री श्याम दरबार फरीदाबाद द्वारा 37वाँ वार्षिकोत्सव श्री राहुल शर्मा जी सन्नी भैया के पावन सानिध्य में राजकीय स्कूल ग्राउंड, जन कल्याण मंदिर के सामने,सेक्टर 7 फरीदाबाद में आयोजित किया जा रहा है जिसमें मशहूर भजन प्रवाहक संजय मित्तल,सौरभ शर्मा, शुभम रूपम,रवि बेनीवाल,संजय पारीक व अन्य कलाकार आ रहे हैं वहीं शनिवार 21 दिसंबर को श्री मेहंदीपुर बालाजी सेवा समिति ट्रस्ट बल्लबगढ़ द्वारा श्री मेहंदीपुर बाला जी महाराज का तृतीय श्री बाला जी महोत्सव शाम 7:00 बजे से अग्रवाल पब्लिक स्कूल,मेंन बाजार,बल्लभगढ़ में आयोजित किया जा रहा है जिसमें जोगिंदर बृजवासी जी,बबलू पाण्डेय जी,कोमल चोपड़ा जी व रवि रावत जी आ रहे हैं,मंगलवार 24 दिसंबर को श्याम सेवादार ग्रुप 24 तारीख वाले ट्रस्ट द्वारा तृतीय श्री श्याम संकीर्तन शाम 7:00 बजे से अग्रवाल धर्मशाला,चावला कॉलोनी,बल्लभगढ़ में आयोजित किया जा रहा है इसमें सुबह 10:00 बजे निशान यात्रा हनुमान मंदिर, महावीर कॉलोनी से उत्सव स्थल के लिए निकाली जाएगी व पंडित कुमुद कृष्ण शास्त्री जी,श्री चैतन्य दाधीच मुंबई से,सुश्री नम्रता कारवा मुंबई से, गौरव दत्त तिजारा से व राहुल गुप्ता बल्लबगढ़ से भजनों की गंगा प्रवाहित करेंगे वहीं सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद में 2024 वी.के.वी.जागरण 21वाँ दिव्य दर्शन उत्सव का आयोजन शाम 5:00 बजे से किया जा रहा है आयोजक विनय गोयल जी ने बताया कि सैनिक कॉलोनी में भव्य त्री शक्ति दरबार श्री सालासर बालाजी महाराज,मेहंदीपुर बालाजी महाराज व श्री श्याम बाबा का लगने जा रहा है जिसमें भजनों की गंगा प्रवाहित करने भारत के मशहूर कलाकार कन्हैया मित्तल जी चंडीगढ़ वाले,मंयक अग्रवाल,मोना मेहता,अंश वंश,रिंकू भैया व श्रृंगार सेवा देने प्रमोद अग्रवाल जी दिल्ली से पधार रहे हैं, बुधवार 25 दिसंबर को श्री लखदातार सेवा समिति तिगांव द्वारा तृतीय श्री श्याम व बालाजी संकीर्तन महोत्सव का आयोजन शाम 6:00 बजे से मेंन बाजार,सब्जी मंडी, तिगांव में किया जा रहा है,जिसमें मुख्य भजन प्रवाहक नरेश सैनी,रिया बृजवासी,अभिषेक नामा व मयूर रस्तोगी बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे, सोमवार 30 दिसंबर को विश्व श्री श्याम संकीर्तन ट्रस्ट द्वारा छठा आलौकिक श्री खाटू श्याम जी संकीर्तन का आयोजन साँवरिया पैलेस,दिल्ली मथुरा रोड़,सीकरी बल्लबगढ़ में शाम 5:00 बजे से भजन प्रवाहक सौरभ शर्मा कोलकाता,प्रमोद त्रिपाठी जयपुर,सुश्री चाँदनी लाहोटी राजस्थान,नितिन श्याम दीवाना व मनीष श्याम लाडला फरीदाबाद व उमेश कुंडू जी द्वारा भजनों की धारा प्रवाहित की जाएगी, सोमवार 30 दिसंबर को आलौकिक श्री श्याम दरबार द्वारा तृतीय आलौकिक श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव सामुदायिक भवन सेक्टर 23 एन.आई.टी. फरीदाबाद में शाम 6:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है जिसमें भजन प्रवाहक शीतल पांडे दिल्ली से,कुमुद कृष्ण शास्त्री जी,भैया रामदास जी,वेद वशिष्ठ, राहुल गुप्ता बल्लबगढ़ से व मनीष श्याम लाडला जी फरीदाबाद से बाबा का गुणगान करेंगे,मंगलवार 31 दिसंबर को श्री श्याम कीर्तन मंडल राधा कृष्ण मंदिर 31 तारीख वालो के द्वारा पाँचवाँ महा श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन रॉयल वाटिका,60 फीट रोड,एम.आई.टी. फरीदाबाद में शाम 5:00 बजे से किया जा रहा है जाएगा जिसमें भजन प्रवाहक रजनी राजस्थानी,रामकुमार लक्खा,मयूर रस्तोगी व गर्ग सिस्टर द्वारा भजनों का गुणगान किया जाएगा साथ ही बल्लभगढ़ सियाराम मंदिर ब्राह्मण वाड़ा में करने वाले श्याम कराने वाले श्याम ट्रस्ट द्वारा श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन शाम 7:00 बजे से किया जाएगा आयोजक हिमांशु गर्ग (कान्हा) ने बताया इसमें भजन प्रवाहक मनीष श्याम लाडला फरीदाबाद व कुमुद कृष्ण शास्त्री जी व वेद वशिष्ठ बल्लबगढ़ द्वारा द्वारा प्रभु इच्छा तक भजनों का गुणगान भक्तों के साथ मिलकर किया जाएगा।