2500 लाइटों से जगमग होगी कनीना की धरती

0

-नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन ने बनाई रूपरेखा
-फिलहाल 1950 लाईटें दूर कर रही हैं अंधेरा 500 की ओर डिांड भेजी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |कनीना नगरपालिका क्षेत्र में फिलहाल 1950 लाईटें जगमग हो रही हैं जो लगभग क्षेत्र को कवर कर ही हैं। इसके अलावा 500 लाईटों की डिमांड ओर की गई है जिनके लगने के बाद पूरा कनीना रोशन होगा। ढाई हजार लाइटों में तिरंगा व दूधिया थी शामिल हैं। लाईटों की नियमित रूप से देखरेख के लिए लाइट इंस्पेक्टर बिरेंद्र सिंह की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि कनीना-महेंद्रगढ व अटेली सडक मार्ग से कुछ तिरंगा लाइटें गायब हुई हैं जिनकी बरामदगी के लिए सीसीटीटी कैमरों को खंगाला जा रहा है वहीं पुलिस की सहायता ली जा रही है। नगरपालिका की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा ने बताया कि नगरपालिका की दुकानों का किराया लंबित है। करोडों रूपये अटके होने से विकास कार्यों में बाधा आ रही है। उनकी ओर से जनहित के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाएं जा रहे हैं। माॅनसून आगाज से पूर्व नालों की सफाई करवाई गई है वहीं लोक निमाण विभाग व सीवरेज सफाई के लिए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। उन्होंने बताया कि बीती रात्री कनीना में 127 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। जिसका पानी निचले स्थानों पर जमा हो गया। रेवाडी मोड व अटेली मोड पर लोकनिर्माण विभाग की ओर से नाले के दुरूस्ती के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है। प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को लेकर अपनी जिम्मेवारी समझे ओर कूडे को एकत्रित कर उसका सही जगह पर निष्पादन करे। घर-घर से कृडा उठाने के की योजना को जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा।
कनीना-पीपी साइज फोटो नपा चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *