शिक्षा का दीपक चारों तरफ उजियारा करता है. विश्राम कुमार मीणा 

0

मारिया मंजिल स्कूल नूह की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया। 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह क्षेत्र के सबसे प्रमुख स्कूल मारिया मंजिल में शिक्षा और विद्यार्थियों को सुविधा देने के लिए नए स्कूल भवन का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त विश्राम कुमार रहे। कार्यक्रम में स्कूल के अध्यक्ष विस्प स्वामी डॉ अनिल कूटो, उपाध्यक्ष फादर दीपक टैरो, स्कूल के चेयरमैन फादर विंसेंट डी’सोजा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। 

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं अतिथि गणों द्वारा दीप प्रचलन करके की गई। स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के मनोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नई भवन को लेकर जिले वासियों एवं स्कूल बच्चों में एक नया उत्साह देखने को मिल रहा था। सभी क्षेत्रवासी स्कूल के नए भवन की प्रशंसा करते हुए बोल रहे थे कि हमारे क्षेत्र में सबसे भाव स्कूल भवन यही है। 

मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा जी ने स्कूल प्रबंधन को नए भवन निर्माण के लिए शुभकामनाएं दी और उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की हम सभी को शिक्षा पर अत्यधिक ध्यान देना चाहिए क्योंकि शिक्षा हम सबके जीवन में एक अमूल्य निधि है। स्कूल के अध्यक्ष डॉ अनिल जेटी कूटो ने बताया की स्कूल के मैनेजर फादर इरुदया कुमार और प्रिंसिपल सिस्टर हेलेन के सफल नेतृत्व और प्रबंधन का यह नतीजा है कि आज मारिया मंजिल स्कूल अपने 23 वर्ष पूरे होने पर नए भवन में प्रवेश करेगा हमारा लक्ष्य शिक्षा को घर तक पहुंचना है ताकि कोई भी बच्चा अनपढ़ ना रहे। 

कार्यक्रम में सैकड़ो अभिभावकों और विद्यार्थियों के साथ जिले से वीरेंद्र गांगुली चेयरमैन, संतलाल सरपंच, कृष्ण दायमा मंडल अध्यक्ष भाजपा, राजकुमार प्रजापति पंचायत समिति सदस्य एवं समाजसेवी, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर हेलन ने बताया कि मारिया मंजिल स्कूल की शुरुआत 2002 उसे समय के जिला उपायुक्त जी के आग्रह पर की गई थी। आज शिक्षा के क्षेत्र में मारिया मंजिल स्कूल ने अपने पूरे 23 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। और हर बार सत प्रतिशत रिजल्ट के साथ जिले में अव्वल रहते हैं।

स्कूल के प्रबंधक फादर इरुदाया कुमार नए सभी अतिथिगणों, अभिभावक, स्कूल के छात्रों, भवन निर्माण के सहायक, स्कूल के सदस्यों का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। और उन्होंने विश्वास दिलाया कि मारिया मंजिल स्कूल हमेशा गरीब बच्चों एवं उच्च शिक्षा के लिए कार्य करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *