जिले के पत्रकार नेगेटिव रिपोर्टिंग को छोड़कर क्षेत्र की जन समस्याओं उठाते हुए महत्वाकांक्षी जिले को विकास की धारा में लाने का कार्य करें: विश्राम कुमार मीणा

0

नूंह में वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का सम्मान समारोह, पत्रकारों को फ्री इलाज की सौगात जल्द होगी पूरी-: मनमोहन कथूरिया 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह के लघु सचिवालय स्थित ग्रीवेंस कमेटी हॉल में सोमवार को हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का सम्मान समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा व जिला पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि वरिष्ठ समाजसेवी यादराम गर्ग पिनंगवा और डीआईपीआरओ सुरेंद्र बजाड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता मनमोहन कथूरिया प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने की। जिसमें जिले के दो दर्जन से भी अधिक  पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

      अपने संबोधन में जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जिले की पत्रकार बेहतर कार्य कर रहे हैं लेकिन उन्हें नेगेटिव पत्रकारिता को दरकिनार करते हुए महत्वाकांक्षी जिले के लिए क्षेत्र के लोगों की जन समस्याओं को प्रशासन के सामने लाना चाहिए ताकि उनका समाधान कर इस जिले को विकास की धारा में जोड़ा जा सके।

         इस दौरान जिला पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने कहा कि पत्रकार प्रशासन की ही एक कड़ी होता है जो उन्हें आईना दिखाने का कार्य करता है। उन्होंने क्षेत्र में जनहित की समस्याओं को उजागर करने के साथ-साथ नशाखोरी सहित सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए भी अपील की।

कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी यादराम गर्ग ने कहा कि वे पत्रकारों के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहेंगे और उनकी समस्याओं को समाधान तक पहुंचाने में पूरा सहयोग करेंगे। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन कथूरिया ने वरिष्ठ पत्रकार आस मोहम्मद को नूंह जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर आस मोहम्मद ने प्रदेश अध्यक्ष और पत्रकार साथियों को भरोसा दिलाया कि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे तथा जिले में पत्रकारों की आवाज को मजबूती से उठाएंगे।

समारोह में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन कथूरिया ने जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा व पुलिस कप्तान राजेश कुमार को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने मेवात प्रशासन द्वारा जलाभिषेक यात्रा के सफल आयोजन के लिए आभार भीमेवात प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की हर आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा ताकि उनकी समस्याओं का समय पर समाधान हो सके। साथ ही पत्रकारों से आह्वान किया कि वे प्रेस के नियम व आचार संहिता का पालन करते हुए निष्पक्ष और सटीक समाचार प्रस्तुत करें, जिससे प्रेस की गरिमा को बनाए रखा जा सके।

कार्यक्रम में यूनियन की ओर से सभी पत्रकारों को आई कार्ड वितरित किए गए तथा मोमेंटो और गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया गया। यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकार समाज के सजग प्रहरी होते हैं और उनका सम्मान करना सभी का दायित्व है। इस मौके पर हुसैन अस्पताल नूंह के संचालक आबिद हुसैन ने पत्रकारों के लिए विशेष घोषणा करते हुए कहा कि पत्रकार लगातार लोगों की समस्याओं को उठाने का कार्य निस्वार्थ भाव से करते हैं। जब तक प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकार आयुष्मान योजना शुरू नहीं होती है, तब तक जिले के पत्रकारों के लिए हुसैन अस्पताल में पत्रकार साथियों का इलाज पूरी तरह निशुल्क किया जाएगा, जिससे जरूरत पड़ने पर पत्रकार बिना किसी आर्थिक दबाव के इलाज करा सकें। 

कार्यक्रम में यूनियन के प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके समय निकालकर पत्रकारों के बीच आने से पत्रकारों का मनोबल बढ़ा है। इस अवसर पर पत्रकारों ने भी अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा और उनके समाधान की उम्मीद जताई। समारोह में जिले भर के पत्रकारों के साथ यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यूनियन के वरिष्ठ सदस्य ने किया और अंत में सभी ने पत्रकारिता में सकारात्मकता बनाए रखने का संकल्प लिया। इस दौरान काफी संख्या में जिले के पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed