सोहना में स्थानीय उम्मीदवारी का मुद्दा गहराया,बैठक आयोजित 27 को होगी महापंचायत

0

City24news/संजय राघव
सोहना | क्षेत्र में लोकल बनाम बाहरी का मुद्दा गर्माने लगा है। जिसको लेकर क्षेत्रवासी एकजुट होने लगे हैं। मुद्दे को लेकर जागरूक लोगों की एक बैठक आयोजित की थी। जिंसमें काफी विचार विमर्श करके महापंचायत करने का फैसला लिया है। जो 27 अगस्त को होगी।

 कस्बे की अनाज मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया था। उक्त बैठक जागरूक लोगों द्वारा बुलाई थी। जिसकी अध्यक्षता आर्य समाज प्रधान महेश आर्य द्वारा की थी। बैठक में क्षेत्र के अधिकांश जागरूक लोगों ने भाग लिया था। बैठक में पहलवान सतबीर खटाना ने कहा कि बाहरी नेताओं ने इलाके को बेवकूफ बनाकर जमकर लूटा है। जबकि समस्याओं की ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया है। करनी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कहा कि इलाके का प्रतिनिधित्व स्थानीय हाथों में होना चाहिए। जिसके लिए एकजुटता जरूरी है। वहीं व्यापार मंडल संघ प्रधान मनोज बजरंगी ने कहा कि सभी राष्ट्रीय पार्टियों को स्थानीय उम्मीदवार की ओर ध्यान देना चाहिए तथा उसको टिकट देने चाहिए। बैठक में काफी संख्या में नेतागण, व्यापारी, पंच, सरपंच, नम्बरदार आदि मौजूद रहे। सभी लोगों के विचारों के बाद निर्णय लिया गया कि उक्त मुद्दे को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिंसमें सोहना व तावडू के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। महापंचायत 27 अगस्त को सोहना अनाजमंडी में होगी। 

बाइट महेश आर्य आर्य समाज प्रधान

मनोज बजरंगी व्यापार मंडल प्रधान हरीश नंदा पार्षद बलबीर सिंह गुप्ता पूर्व पार्षद मोहन सैनी सब्जी मंडी एसोसिएशन अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *