आकेड़ा एवं मेवली गांव में बाढ़ से बचाव को लेकर सिंचाई विभाग सतर्क और पूरी तरह तैयार।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मुकुल कथूरिया ने बताया कि गांव आकेड़ा व मेवली में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा हर स्तर पर ठोस तैयारियाँ की गई हैं। विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ कार्यरत है तथा उपमंडल अधिकारी एवं संबंधित कनिष्ठ अभियंताओं की ड्यूटी संभावित बाढग़्रस्त गांवों में पहले ही लगाई जा चुकी है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। विभाग सभी आवश्यक संसाधनों के साथ पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मिट्टी से भरे बैग और बल्लियों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। विशेष रूप से आकेड़ा गांव में सिंचाई विभाग की मैकेनिकल विंग द्वारा 5 वीटी पंप लगाए गए हैं, जो जलभराव की स्थिति में त्वरित जल निकासी सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त, अन्य बाढ़ संभावित गांवों में भी विभाग की मैकेनिकल विंग द्वारा ईपी, डीपी तथा वीटी पंप सेट लगाए जा चुके हैं। बाढ़ से बचाव के दृष्टिकोण से हेड रेगुलेटर्स, गेट्स एवं उनके गियरिंग सिस्टम की पूरी तरह से जांच की गई है और जहाँ आवश्यक था, वहाँ आवश्यक मरम्मत का कार्य भी पूर्ण किया गया है। ड्रेनों की सफाई का कार्य समय रहते करवा दिया गया है ताकि जल निकासी में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। डीजल एवं विद्युत चालित पम्पिंग सेट्स भी संभावित बाढ़ क्षेत्रों में पहले से ही तैनात किए जा चुके हैं। खाली बोरों को भरने हेतु मिट्टी एवं श्रमिकों की व्यवस्था भी पूरी तरह से तैयार रखी गई है।  

   सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मुकुल कथूरिया ने बताया कि बांधों, रिंग बांधों तथा ड्रेनों के किनारों को मजबूत किया गया है और जहां आवश्यकता पड़ी, वहां कटाव की मरम्मत एवं ड्रेनों की सफाई का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी प्रकार की स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि विभाग ने पुन्हाना एवं पिनगवां ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित गांवों में एसडीओ गजराज, जेई जाहिद हुसैन ,जेई समीम, जेई मुबस्सर एवं जेई अमित मंगला को तैनात किया है।     

   वहीं, नूंह एवं नगीना ब्लॉक के लिए एसडीओ सुरेश कुमार , जेई मोहम्मद आरिश, जेई विकास, जेई मोहम्मद आसिफ , जेई सलीम, जेई साबिर, एसडीओ विनोद कुमार, जेई आफताब और अमन नीमराना जेई को ड्यूटी पर लगाया गया है। सोहना एवं इंडरी ब्लॉक के बाढग़्रस्त गांवों में एसडीओ सुरेश कुमार, जेई राजकुमार तथा जेइे मोहम्मद जुबेर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिंचाई विभाग पूर्ण सतर्कता और तैयारी के साथ कार्यरत है तथा किसी भी संभावित आपदा से निपटने हेतु पूरी तरह तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed