“सोशल मीडिया का कानूनी कार्यवाही पर प्रभाव”
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। एनएसएस यूनिट–2, अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ ने इंटरनल कंप्लेंट कमेटी के सहयोग से “सोशल मीडिया का कानूनी कार्यवाही पर प्रभाव” विषय पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन 26 नवंबर 2025 को अग्रवाल कॉलेज ऑफ लॉ (वीमेन) के मूट कोर्ट में राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में किया।
कार्यक्रम में एडवोकेट प्रिंस मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। वे एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता हैं, जो सभी माननीय ट्रिब्यूनल्स, दिल्ली की जिला अदालतों, माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं और सिविल, क्रिमिनल तथा आर्बिट्रेशन जैसे विभिन्न प्रकार के मामलों का संचालन करते हैं।
अपने संबोधन में एडवोकेट प्रिंस ने बताया कि किस प्रकार सोशल मीडिया चल रही कानूनी प्रक्रियाओं को प्रभावित करता है, डिजिटल साक्ष्यों से जुड़े चुनौतियाँ क्या हैं, तथा संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप जिम्मेदार ऑनलाइन व्यवहार क्यों आवश्यक है। उनका व्याख्यान अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरक रहा।
कार्यक्रम में कुल 81 एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस व्याख्यान ने विद्यार्थियों की सोशल मीडिया के कानूनी प्रभावों के प्रति समझ को और गहरा किया तथा उन्हें जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम डॉ. संजीव कुमार गुप्ता (कार्यवाहक प्राचार्य) के मार्गदर्शन तथा डॉ. प्रियंका शेरावत (प्रोग्राम ऑफिसर, NSS Unit–2) के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन आयोजकों द्वारा सम्माननीय संसाधन व्यक्ति और सक्रिय रूप से भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
