सियासत के तहत सेवानिवृत डीजीएम यू एस भारद्वाज की छवि को बिगाड़ा जा रहा

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा पर्यटन निगम में 32 साल तक विभिन्न पदों तथा पर्यटक स्थलों पर कार्यरत रहे डीजीएम उमाशंकर भारद्ववाज के सेवानिवृत होने के आखरी दिनों में उन पर आरोप लगा कर भ्रम पैदा करने की कोशिश की जा रही है ।विभाग से सेवानिवृत्त हुए व कार्यरत कुछ अधिकारी जो अपनी रंजिश व स्वार्थ के लिए कुछ सूरजकुंड में कार्यरत कर्मचारी को बहला फुसला कर झूठी और बिना तथ्यात्मक शिकायत देकर डी जी एम यू एस भारद्वाज की छवि बिगाड़ने में लगे हैं ।शिकायत करने वाले वहीं लोग हैं जो उनके द्वारा निगम में रहते हुए हासिल की गई उपलब्धियों से ईर्ष्या रखते हैं ।
उमाशंकर भारद्ववाज के काम और कार्यशैली से 32 वर्षों में निगम के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ सरकार ने भी उनके काम को सराहा है क्योकि उनको हर बार सौंपी गई जिम्मेदारी पर वह हमेशा खरा उतरे हैं ।निगम में सिर्फ काम करने वाले अधिकारियों की जरूरत है ।
उमाशंकर भारद्वाज ने नोडल ऑफिसर रहते हुए अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का तीन बार सफल आयोजन किया । जी 20 व शंघाई कारपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसमे 20 or ज़्यादा देश शामिल थे ।उनकी ईमानदारी,कर्तव्य निष्ठा और मेहनत से साफ है कि वह काम करने में विश्वास रखते हैं।अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के सफल आयोजन के लिए उनको माननीय गवर्नर साहेब से बेस्ट परफोरमेस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। 32 साल तक निगम में काम करने के दौरान उनके खिलाफ कभी कोई शिकायत नहीं मिली व न ही कोई आरोप लगे है।
कई सफल आयोजन के सारथी बने भारद्वाज
भारद्वाज के कार्यकाल में कई बार भारतीय जनता पार्टी के सम्मेलन आयोजित हुए, जिनमें देशभर के गृहमंत्रियों का एक सम्मेलन भी आयोजित किया गया। इन सभी सम्मेलनों में सारी व्यवस्था उमाशंकर भारद्वाज द्वारा ही की गई थी। हर कार्यक्रम के बाद बेहतर इंतजाम के लिए प्रशंसा की गई। जिला प्रशासन फरीदाबाद ने भी 26 जनवरी समारोह में पर्यटन में उत्कृष्ट कार्य के लिए उनको सम्मानित किया ।कई बार निगम की तरफ से उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रशंसा पत्र भी दिया गया।
श्री भारद्वाज का 32 वर्ष का कार्यकाल जहां विवादों से दूर साफ एवं स्वच्छ छवि का रहा, वहीं उन्होंनेनिगम के पर्यटन केंद्रो पर अपनी पोस्टिंग के दौरान लगते ही रिकॉर्ड सेल बढ़ाई ।इनके मृदुल स्वभाव एवं शांत व्यवहार के चलते टूरिज्म कर्मचारी व टूरिस्ट गेस्ट्स भी उनसे प्रसन्न रहते थे।