मेवात में किसानों की दशा और दिशा बदलने का काम कर रहा है बागवानी विभाग। डॉ अब्दुल रज्जाक 

0

Oplus_131072

-अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह में बागवानी विभाग की ओर से लगाई गई स्टाल पर लगा रहा किसानों का जमावड़ा
-मेवात में पहली बार देखने को मिलेगी मशरूम और ड्रैगन फूड की खेती 
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | नूंह जिले में बागवानी विभाग किसानों की दशा और दिशा बदलने का काम कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह में बागवानी विभाग की ओर से लगाई गई स्टाल पर जिस तरह जिले के किसानों ने बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समझा और विभाग की ओर से स्टॉल पर लगाई गई अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी जिस तरह निभाई गई, उससे पता चलता है कि अब नूंह जिले में बागवानी विभाग किसानों की दिशा और दशा बदलने का काम कर रहा है। जिले के किसानों की माने तो जिस तरह मात्र तीन माह में डीएचओ डॉक्टर अब्दुल रजाक ने नूंह जिले के किसानों की आमद को बढ़ाने का काम किया है। उससे लगता है कि अब नूंह जिले के किसान भी अपनी फल और सब्जी आदि चीजों को अब महंगे दामों में बेचकर काफी मुनाफा कमाने का काम करेंगे। इतना ही नहीं सबसे बड़ी बात तो यह है कि मेवात में अब जहां उच्च क्वालिटी के फल और सब्जियां उगाने के लिए विभाग किसानों ट्रेनिंग दे रहा है और उन्हें प्रोत्साहित कर रहा है उससे अब किसानों में काफी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। नूंह जिले के किसानों को बागवानी विभाग की ओर से लगातार शिमला मिर्च , खीरा ,चेरी मिर्च आदि उगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर लाभ दिया जा रहा है। जिला बागवानी विभाग के अधिकारी डॉक्टर अब्दुल रजाक ने बताया कि बागवानी विभाग की ओर से जिले के किसानों को लगातार सहायता राशि देकर उन्हें उत्तम क्वालिटी के फल व सब्जियां के साथ-साथ बाग लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है और मेवात के किसानों में इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जहां पहले मेवात में 30 हेक्टेयर में बाग लगता था , वहीं अब आने वाले समय में लगभग 50 हेक्टेयर जमीन पर मेवात के अंदर बाग लगता हुआ दिखाई देगा। इतना ही नहीं मेवात में मधुमक्खी पालन के लिए भी लगभग 10 किसानों ने अपनी आवेदन देकर विभाग की ओर से सहायता राशि मांगने का काम किया है जो जल्द ही जमीन पर मधुमक्खी पालन करते हुए मिलेंगे।

डीएचओ डॉ अब्दुल रज्जाक की मेहनत से मेवात में पहली बार लगी मशरूम और ड्रैगन फ्रूट की खेती 

जिला बागवानी विभाग द्वारा मेवात में जहां पहले टमाटर, अमरूद ,बेर सहित दुसरी फल एवं सब्जियों की खेती उगाने का काम किया जाता था, लेकिन वहीं अब पिछले मात्र तीन माह में डी एच ओ डॉक्टर अब्दुल रजाक ने मेवात में आने के बाद किसानों के लिए बहुत बड़ा काम कर दिखाया है। मेवात में किसानों के लिए जहां अब मशरूम का प्लांट लगाया है, वही रावलकी गांव में ड्रैगन फूड की खेती भी लगाने का काम किया है। जिससे बागवानी विभाग मेवात के किसानों की दिशा और दशा बदलने का काम करेगा और मेवात के किसानों को यह फसल काफी लाभदायक साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *