स्वास्थ्य मंत्री ने कनीना सब डिवीजन के छह गांवों में 5.16 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास

-धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों ने आरती राव का किया गर्मजोशी से स्वागत
-कनीना अस्पताल में चिकित्सकों सहित जल्द मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधाकनीना सुनील दीक्षित
City24News/सुनील दीक्षित
प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने शनिवार को कनीना सब डिवीजन के विभिन्न गावों का धन्यवादी दौरा कर करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। सबसे पहले उन्होंने नोताना गांव का दौरा किया जहां 31 लाख रुपये की लागत से बनने वाले तालाब, जलघर का शिलान्यास किया। उसके बाद उन्होंने पोता में 36 लाख की लागत से बनी फिरनी व स्कूल रोड का उद्घाटन किया। उच्चत में 10.23 लाख की लागत से बने शमशान घाट की चारदीवारी व पेयजल टंकी का उद्घाटन किया वहीं 9 लाख की लागत से बनने वाली एससी चौपाल का शिलान्यास भी किया। इसी प्रकार उन्होंने छितरोली, झाडली व उन्हाणी का दौरा किया। जहां उन्होने 5.16 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दी। जिसमें ग्रामीण विकास, पेयजल पाइप लाइन, श्मशान घाट, फिरनी, तालाब, सिंचाई, चैपाल निर्माण आदि शामिल हैं। गांवों में पहुंची स्वास्थ्य मंत्री का संबंधित ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों ने फूल मालाओं तथा पगडी पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। आरती सिंह राव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार जनहित के कल्याण को लेकर विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित कर रही हैं। किसान-मजदूर के हितों को ऊपर उठाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गांवों का विकास शहरों की तर्ज पर किया जाएगा। जिन गावों में पानी निकासी की समस्या है उसमें सीवरेज सिस्टम मंजूर किया जाएगा। कूड़े के निस्तारण के लिए डंपिंग यार्ड बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सकों की भर्ती की जा रही है वहीं अस्पताल भवानों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। कनीना के अस्पताल में शीघ्र ही चिकित्सा विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाएगी वहीं यूएसजी मशीन सहित अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएगें। जिससे मरीजों को घर-द्वार के समीप अच्छा उपचार मिल सकेगा। इस मौके पर पंचायत समिति कनीना के चेयरमैन जेपी यादव, मार्केट कमेटी के प्रधान जेपी कोटिया, पार्षद सवाई सिंह, कानूनगो राज सिंह, एडवोकेट पवन कुमार, भरपूर सिंह, गोविंद सिंह, रामरतन शर्मा, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप धनखड़, अंकित कुमार, पंस के वाइस चेयरमैन रमेश महलावत, दीपक चैधरी उपस्थित थे।
कनीना-धन्यवादी दौरे के दौरान मंचासीन स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव व विकास कार्य का शिलान्यास करती स्वास्थ्य मंत्री।
