घटते लिंगानुपात को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सिहोर में जताई चिंता
-सिहोर में आयोजित किया जागरूकता शिविर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | पीएचसी धनौंदा के अंतर्गत मंगलवार को सिहोर गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डाॅ दीक्षा शर्मा ने ग्रामीणों से लिंग अनुपात बढाने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित अन्य महिला कर्मी भी इस कार्य में सामुहिक रूप से सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशानुसार बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, सहेली कार्यक्रम की शुरूआत की जा चुकी है। जिसमें स्वास्थ विभाग के अलावा आशा वर्कर एवं आंगनवाडी वर्कर को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। गिरते लिंगानुपात पर अंकुश लगाने लगाने के लिए महिला एंव बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर आंगनवाडी वर्कर के माध्यम से प्रत्येक गांव व शहर में गर्भवती महिलाओं का अपडेट रिकार्ड संरक्षित करने को कहा गया है। उन्होने कहा कि एएनएम, आंगनवाडी वर्कर व आशा वर्कर सहेली की भूमिका अदा करेगीं। जो प्रत्येक गर्भवती महिला का पंजीकरण करने तथा उसके स्वास्थ सम्बंधी जानकारी चार्ट तैयार कर अपडेट रखेगीं।